Shraddha Tiwari Missing: पिता से विवाद के बाद श्रद्धा तिवारी ने पिया था एसिड, मां और नानी इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे, डॉक्टर्स से भी होगी पूछताछ

पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के पिता उसके अफेयर से काफी नाराज थे, इसको लेकर उन्होंने श्रद्धा से मारपीट भी की थी.
Missing Shraddha Tiwari(File Photo)

लापता श्रद्धा तिवारी(File Photo)

Shraddha Tiwari Missing: इंदौर की लापता श्रद्धा तिवारी के मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक श्रद्धा ने अपने पिता अनिल से विवाद के बाद एसिड पिया था. जिसके बाद मां और नानी इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले गए थे. जानकारी सामने आने के बाद पुलिस उस अस्पताल का पता लगा रही है, जहां श्रद्धा का इलाज किया गया था. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि पिता श्रद्धा तिवारी के अफेयर के खिलाफ थे.

पिता ने श्रद्धा के साथ की थी मारपीट

पुलिस की पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं. पिता बेटी श्रद्धा के प्रेमी को पसंद नहीं करते थे, इसलिए उन्होंने श्रद्धा का फोन छीन लिया था और प्रेमी सार्थक का नंबर और सोशल मीडिया से उसका अकाउंट ब्लॉक करवाया था. इतना ही नहीं श्रद्धा की मौसी की लड़की खुशी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के पिता उसके अफेयर से काफी नाराज थे, इसको लेकर उन्होंने श्रद्धा से मारपीट भी की थी. श्रद्धा ने लापता होने से पहले परिवार के कई लोगों को मैसेज भी किए थे.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘इस देश की ऐसी परंपरा कभी नहीं थी, माफी मांगें राहुल गांधी’, वोटर अधिकार यात्रा में PM Modi को गाली देने पर भड़के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग

श्रद्धा के परिवार और रिश्तेदारों से पुलिस कर रही है पूछताछ

बुधवार को भी श्रद्धा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें श्रद्धा अकेले कहीं जाती हुई दिखाई दे रही है. उसने लाल रंग की टी-शर्ट और जींस पहना हुआ है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 23 अगस्त का है और 23 अगस्त से ही श्रद्धा लापता है.

वहीं परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस परिवार और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है.

छठवें दिन भी श्रद्धा का पता नहीं चल सका

इंदौर के एमआईजी पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 साल की श्रद्धा तिवारी 23 अगस्त को लापता हो गई. बाद में सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें वह एमआर-4 की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो में वह बिल्कुल अकेली दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि माता-पिता से झगड़े के बाद वह घर से नाराज होकर निकली थी. वह अपना मोबाइल भी घर में छोड़कर गई है. वहीं श्रद्धा के पिता ने बेटी का पता बताने वाले को 51 हजार का इनाम घोषित किया है.

ज़रूर पढ़ें