‘मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, कोई परेशान ना करे, नहीं तो सुसाइड कर लूंगी’; Shraddha Tiwari का वीडियो आया सामने

श्रद्धा तिवारी ने वीडियो जारी करके कहा है कि अगर उसे और पति को कुछ होता है तो पापा और मामा जिम्मेदार होंगे.
Shraddha Tiwari released a video with her husband.

श्रद्धा तिवारी ने पति के साथ वीडियो जारी किया.

Shraddha Tiwari: इंदौर की लापता श्रद्धा तिवारी वापस लौट आई है. श्रद्धा ने करणदीप नाम के युवक से लव मैरिज कर ली है. श्रद्धा का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें श्रद्धा ने कहा है कि उसे परेशान ना किया जाए. श्रद्धा ने कहा कि अगर किसी ने परेशान करने की कोशिश की तो वो सुसाइड कर लेगी.

‘अगर हमको कुछ हुआ तो पापा और मामा जिम्मेदार होंगे’

श्रद्धा तिवारी का मंदिर के अंदर से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें श्रद्धा और युवक दोनों ने वरमाला पहनी हुई है. इस दौरान श्रद्धा ने कहा, ‘मैं अपनी मर्जी आई हूं और अपनी मर्जी से शादी की है. अगर किसी ने परेशान किया तो मैं सुसाइड कर लूंगी.’

वहीं एक अन्य वीडियो रेलवे स्टेशन का है. श्रद्धा तिवारी के साथ मौजूद युवक ने बताया कि हम मंदसौर रेलवे स्टेशन पर है और श्रद्धा के परिवार वालों से मिलने जा रहें हैं. इस वीडियो में श्रद्धा ने कहा, ‘हमको मेरे पापा अनिल तिवारी और मामा दुर्गेश तिवारी ने अपने भरोसे पर बुलाया है. अगर उन्होंने कहा है कि तुम लोगों की एक-दूसरे के साथ दोबारा शादी करवाएंगे. अगर हमको कुछ होता है तो उसके लिए मेरे पापा और मामा जिम्मेदार होंगे.

अपने पति के साथ थाने पहुंची

7 दिनों से लापता श्रद्धा तिवारी ने करणदीप नाम के युवक के साथ शादी कर ली है. शादी के बाद श्रद्धा अपने पति के साथ थाने पहुंची और पूरी जानकारी दी. श्रद्धा ने बताया कि उसने करणदीप से शादी की है और वह पेशे से इलेक्ट्रिशियन है. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और फिर दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना है.

:

ज़रूर पढ़ें