श्रद्धा, शादी और विवाद… इधर पिता ने कहा-‘आज के बाद यह बच्ची मेरे लिए मर चुकी है…’ उधर करण की मां ने किया स्वागत
श्रद्धा तिवारी और करणदीप
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर की श्रद्धा तिवारी की शादी के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. श्रद्धा तिवारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह करण के साथ बेहद खुश है. उसने अपनी मर्जी से शादी की है. वहीं,करण ने भी श्रद्धा के हर सपने को पूरा करने की बात कही है. इधर श्रद्धा के पिता ने इस शादी को अस्वीकार करते हुए श्रद्धा को मृत घोषित कर दिया है. उधर करण की मां ने श्रद्धा का स्वागत किया है. जानें पूरा मामला-
श्रद्धा की शादी से मचा बवाल
23 अगस्त को इंदौर से लापता हुई श्रद्धा तिवारी 7 दिनों बाद शादी कर अपने पति करणदीप के साथ लौटी तो बवाल मच गया. श्रद्धा तिवारी और पिता के बीच शादी को लेकर मतभेद सामने आ गए हैं. श्रद्धा जहां करण को अपना पति घोषित कर चुकी है और मंदिर में अपनी मर्जी से शादी रचाने का दावा कर रही है वहीं अपने परिवारवालों से जान को खतरा भी जता रही है.
श्रद्धा ने जारी किया वीडियो
श्रद्धा तिवारी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कह रही है कि वह शादी से बेहद खुश है. श्रद्धा ने कहा है- ‘मैं करण के साथ बेहद खुश हूं. मैंने अपनी मर्जी से करण से शादी की है. माता-पिता रिश्ता तोड़ सकते हैं, लेकिन मैं अब करण के साथ ही रहूंगी. सार्थक से कभी नजर नहीं मिलाउंगी.’ वहीं, करणदीप ने भी कहा है- ‘श्रद्धा तिवारी का सपना पूरा करुंगा. श्रद्धा की पढ़ाई पूरी कराउंगा.’
‘आज के बाद यह बच्ची मेरे लिए मर चुकी है’
श्रद्धा तिवारी के पिता अनिल तिवारी ने इस शादी को अस्वीकार किया है. पहले उन्होंने कहा- ‘मेरी बेटी ने मुझसे संपर्क किया और बताया की मैंने शादी कर ली है लेकिन मैं इस शादी को स्वीकार नहीं करता. लड़की भागी किसी और के लिए थी.बीच में किसी और की एंट्री हुई. इस केस में कई एंगल हैं. अभी जांच होनी चाहिए. मेरी बेटी को फंसाया गया है.वहीं, श्रद्धा के करण से प्यार के दावे के बाद पिता अनिल ने व्हाट्सएप पर श्रद्धा की फोटो स्टेटस पर लगाकर लिखा- ‘आज के बाद यह बच्ची मेरे लिए मर चुकी है. आज के बाद मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. आगे जो कुछ होगा उसकी जवाबदारी उसकी स्वयं की है ना कि मेरी.’
करण की मां ने किया श्रद्धा का ‘स्वागत’
उधर करणदीप की मां ने शादी के बाद श्रद्धा का स्वागत किया है. उन्होंने श्रद्धा को अपनी बहू मान लिया है. अगर वह साथ में रहेगी तो उसे स्वीकार कर लेंगे. अगर उसके माता-पिता ने नहीं आने दिया तो वह अपने बेटे को लेकर चली जाएंगी.
ये भी पढ़ें- सबके कितने फेवरेट हैं CM मोहन यादव? MOTN के सर्वे में टॉप-10 में हासिल की ये रैंक
पुलिस ने बताया कि श्रद्धा का सार्थक गेहलोत नाम के लड़के से अफेयर चल रहा था. 3 अगस्त को उसने रेलवे स्टेशन पर बुलाया था. वह घर से स्टेशन पहुंच गई पर सार्थक नहीं आया. वह गुस्से में वहां खड़ी ट्रेन में बैठकर चली गई, जो रतलाम जा रही थी. श्रद्धा ने रतलाम में ट्रेन से कूदने का प्रयास किया तो किसी ने पीछे से हाथ पकड़ लिया. पलटकर देखा तो इसका पूर्व परिचित करण था, जो गुजराती कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन था. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.