MP News: भोपाल में फिर मिली नशे की बड़ी खेप, युगांडा की महिला के पास से 4 करोड़ की ड्रग्स बरामद

MP News: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू (DRI) ने ये कार्रवाई की है. DRI ने महिला के पास से 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ जब्त किया है. फिलहाल DRI महिला से पूछताछ कर रही है
Drugs

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: राजधानी भोपाल से फिर एक बार नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर युगांडा की महिला के पास से 4 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू (DRI) ने ये कार्रवाई की है. DRI ने महिला के पास से 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ जब्त किया है. फिलहाल DRI महिला से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली से मुंबई में जा रही थी

आरोपी महिला अमृतसर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11051) के फर्स्ट एसी कोच में सवार होकर दिल्ली से मुंबई जा रही थी. DRI को गोपनीय जानकारी मिली थी कि अवैध तरीके से ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है. गुरुवार को DRI की भोपाल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन की तलाशी ली. ट्रेन के फर्स्ट एसी से युगांडा की महिला के पास से 4 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई. इसमें कोकीन और क्रिस्टल मेथ जैसी सिंथेटिक ड्रग्स शामिल हैं .

15 दिनों में तीन बड़ी कार्रवाई

ये 15 दिनों में तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले 16 अगस्त को भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) के एक घर में बनी फैक्ट्री से 92 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद की गई थी. इसके 4 दिन बाद भोपाल रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से दो आरोपियों के पास से 24.186 किग्रा हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई थी. DRI की टीम ने 20 अगस्त को बेंगलुरु और भोपाल स्टेशन पर एक साथ कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें: इंदौर से जोधपुर जा रही बस में ड्राइवर को आया अटैक, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

क्रिस्टल मेथ क्या है?

क्रिस्टल मेथ, बेहद खतरनाक है. इसे आइस नाम से भी जाना जाता है. ये ड्रग्स, गोलियों, पाउडर और आइस जैसे क्रिस्टल के रूप में ली जाती है. लिथियम, एसिड और आयोडीन जैसे पदार्थों से मिलाकर इसे बनाया जाता है. डॉक्टर्स की देखरेख में कई बीमारियों को ठीक करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

ज़रूर पढ़ें