Train Cancelled: इंदौर से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी, 4 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
फाइल तस्वीर
Train Cancelled: इंदौर से श्रीमाता वैष्णो देवी की यात्रा के जाने वाले यात्रियों को परेशानी होने वाली है. इंदौर और रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेन प्रभावित रहेंगी. इंदौर के डॉ. अंबेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस शनिवार को निरस्त रहेगी. इसके साथ ही 4 ट्रेन निरस्त रहेंगी. उत्तर रेलवे जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर सेक्शन पर तकनीकी खामी के चलते ट्रेनों के संचालन को बाधित है.
इन ट्रेनों को निरस्त किया गया
डॉ. अम्बेडकर नगर महू से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12919), गांधीधाम से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12473), श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12920) और माता वैष्णोदेवी कटड़ा से बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12472) को निरस्त कर दिया गया है.
इंदौर-नागपुर वंदे भारत के बढ़ेंगे कोच
इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे सक्सेसफुल ट्रेन रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या और सीट की कमी के चलते रेलवे बोर्ड ने का 8 अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. वर्तमान में इंदौर-भोपाल-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच की हैं, जिसमें चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास की 530 सीटें हैं. पूरे देश में चलाई जा रही 7 वंदे भारत ट्रेनों के कोच बढ़ाए जाएंगे.
हफ्ते में 5 दिन चलेगी महू-रीवा स्पेशल ट्रेन
त्योहार के सीजन में यात्रियो की संख्या को देखते हुए रेलवे इंदौर के महू से रीवा तक त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. ये ट्रेन 24 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी. ट्रेन हफ्ते मे 5 दिन संचालित की जाएगी. इस ट्रेन में सेंकड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी और स्लीपर क्लास होंगे.
ये भी पढ़ेंं: MP News: भोपाल में फिर मिली नशे की बड़ी खेप, युगांडा की महिला के पास से 4 करोड़ की ड्रग्स बरामद
ये ट्रेन महू से रात 9:20 बजे रवाना होगी, इंदौर जंक्शन, देवास, मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदारामनगर, भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति, इटारसी, नर्मदापुरम, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना होते हुए अगले दिन दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन रीवा से रात 10:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोहर 3:05 बजे महू पहुंचेगी.