Air India Flight: दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया का विमान (फाइल इमेज)
Air India Engine Fire: एयर इंडिया की फ्लाइट एक बार फिर बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. 31 अगस्त की सुबह राजधानी दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में अचानक आग गई. घटना की जानकारी मिलते ही विमान को यू-टर्न लेकर वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं, यात्रियों के बीच अफरा-तफरी भी मच गई.
दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग
दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को रविवार (31 अगस्त) को अचानक तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा. टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत (फायर इंडिकेशन) मिला, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा मानकों के तहत इंजन बंद कर आपात स्थिति में विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया.
सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
राहत की बात ये है कि कोई अनहोनी नहीं हुई. समय रहते जानकारी मिलते ही फ्लाइट की वापसी करा दी गई. सभी यात्री और क्रू-मेंबर सुरक्षित हैं.
एयर इंडिया के विमान में बार-बार खराबी
बता दें कि एयर इंडिया के विमानों में बीते में कुछ समय में बार-बार तकनीकी खराबी सामने आई है. हाल ही में 18 अगस्त को कोच्चि से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा. इससे पहले 16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली उड़ान को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया. दोनों मामलों में तकनीकी खराबी को कारण बताया गया. उड़ानों में इस तरह की लगातार समस्याओं के चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.