MP News: ‘असली यादव’ के सवाल पर क्या बोले सीएम मोहन यादव? अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बड़ा बयान
CM मोहन यादव
MP News: सीएम मोहन यादव अपने बेबाक अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं. किसी भी सवाल का जवाब बड़े शानदार तरीके से देते हैं. एक टीवी न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ‘असली यादव’ के सवाल पर रोचक तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम सब अपनी-अपनी धारा से असली हैं, कोई भी नकली नहीं है.
‘सब अपने-अपने परिवार के अमर पुत्र-पुत्री हो’
इंडिया न्यूज़ के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में एक दर्शक ने सीएम से एक सवाल पूछा कि जब आप लोकसभा चुनाव के दौरान आजमगढ़ आए थे, उस समय मेरे दोस्तों ने कहा कि आप नकली यादव हैं और अखिलेश यादव असली यादव हैं. इस पर आप क्या कहेंगे? ताकि ये जवाब मेरे दोस्तों तक भी पहुंचे.
सीएम मोहन यादव ने सवाल का जवाब दिया कि असली-नकली किसी के बोलने से होता है क्या? आप सभी अपने-अपने परिवार के अमर पुत्र-पुत्री हो, क्योंकि आपके पिताजी का वंश आपके माध्यम से आगे जा रहा है. हम सभी अपनी-अपनी धारा से सभी असली लोग हैं, कोई नकली नहीं है.
कांग्रेस की तुलना शिशुपाल से की
सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएम मोदीजी की माताजी दिवंगत हो गईं, उनको कोई गाली बकता है, तो ये तो यह एक तरह का दिमागी दिवालियापन है. मैं कटु शब्दों में इसकी निंदा करता हूं, उन्हें माफी मांगना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों का इलाज इलेक्शन कमीशन के पास है, बटन दबाओ. बिहार में इलेक्शन आने वाले हैं, बिहार की जनता के पास बड़ा मौका है.
उन्होंने कांग्रेस की तुलना शिशुपाल से की और बिहार चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए बटन रूपी सुदर्शन चक्र चलाने की अपील की है.