‘राहुल गांधी हों या जीतू पटवारी कांग्रेस हमेशा महिलाओं का अपमान करती है’, MP BJP अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने साधा निशाना
MP BJP अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल.
Hemant Khandelwal: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसके बाद से देशभर में ही भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है. मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेता चाहें राहुल गांधी हों या जीतू पटवारी हमेशा महिलाओं का अपमान करती है.
‘देश की मातृ शक्ति कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं’
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जमकर कांग्रेस पर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के मंच से हमारी मातृ शक्ति और प्रधानमंत्री के लिए अशोभनीय टिप्पणी की गई है. भारत की संस्कृति में महिलाओं का सम्मान है. दुनिया में अगर किसी भी देश में सबसे ज्यादा मातृ शक्ति का सम्मान है तो वह भारत है. कुछ दिनों पहले जीतू पटवारी ने भी हमारी मातृ शक्ति को लेकर गलत टिप्पणी की गई थी. आज हमारी बहनों में कांग्रेस के प्रति आक्रोश है. इस देश की पूरी मातृ शक्ति जग चुकी है और कांग्रेस को सबस सिखाने के लिए तैयार है.’
महिला कार्यकर्ताओं ने निकाली कांग्रेस की अर्थी
भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने रविवार को राजधानी भोपाल में कांग्रेस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने भोपाल के रेड क्रॉस के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस की अर्थी निकाली. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पीसी शर्मा बोले- महिलाएं गलत तरीके से विरोध कर रहीं
पीसी शर्मा ने भाजपा महिला मोर्चा के शव यात्रा निकालने को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जो आरोप लगाए हैं, उनका जवाब भाजपा के पास नहीं है. लेकिन पब्लिक सब जानती है और इस बार वो अपने वोटों से भाजपा को जवाब देगी.’
वहीं भाजपी महिला मोर्चा के शव यात्रा निकालने को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. पीसी शर्मा ने कहा कि महिलाओं की प्रवत्ति जीवन देने की है लेकिन यहां महिलाएं गलत तरीके से विरोध कर रही हैं.