MP Monsoon: एमपी के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, प्रदेश में बारिश का कोटा हुआ पूरा, अगले 2 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
बारिश का अलर्ट
MP Monsoon: MP Monsoon: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. पूरे राज्य में मानसून एक्टिव है. मालवा-निमाड़ में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है. रविवार को 18 जिलों में तेज बारिश हुई है. इंदौर में तेज बारिश की वजह से कई जगह जलभराव देखने को मिला. वहीं रतलाम में प्रदेश की सबसे ज्यादा एक इंच बारिश हुई. इसके अलावा उज्जैन, नर्मदापुरम, दतिया में तेज बारिश हुई. राजधानी भोपाल की बात करें तो रविवार दोपहर से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं मंदसौर में शिवना नदी उफान पर है.
17 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. निमाड़-मालवा और राज्य के दक्षिणी हिस्से में IMD ने तेज बारिश की संभावना जताई है. इंदौर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, उज्जैन, देवास, सीहोर, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, डिंडौरी और अनूपपुर के लिए चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 2 और 3 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है.
दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
राज्य में फिलहाल बारिश के दो स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है और एक मानसून टर्फ प्रदेश से होकर गुजर रहा है. इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा.
ये भी पढ़ें: अजब ग्वालियर का गजब मामला! डॉग का बना दिया आधार कार्ड, नाम रखा टॉमी जैसवाल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा
मध्य प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. अबतक प्रदेश में 37 इंच बारिश हुई है. गुना जिले में सबसे ज्यादा 55.38 इंच बारिश हुई है, जो औसत बारिश से 24.10 इंच ज्यादा है. वहीं राज्य की सबसे कम बारिश शाजापुर में 21.04 इंच दर्ज की गई. बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सर्वाधिक और इंदौर में सबसे कम बारिश हुई.