MP News: पत्नी-बेटी संग महेश्वर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, साड़ी बनाने वालों से मिले, सेल्फी के लिए लगी होड़
सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ महेश्वर पहुंचे.
Sachin Tendulkar: भारत रत्न और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी के संग मध्य प्रदेश के खरगोन जिला पहुंचे. यहां उन्होंने महेश्वरी में साड़ी बनाने वाले बुनकरोंं से चर्चा की. सचिन ने माहेश्वरी साड़ी की जमकर तारीफ की. इस मौके पर पद्मश्री जगदीश जोशीला ने शॉल ओढ़ाकर पूर्व क्रिकेटर का स्वागत किया. वहीं सचिन को देखकर सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गई. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने महिलाओं और स्कूली बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
2 दिन के निजी दौरे पर फैमिली के साथ महेश्वर पहुंचे
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ 2 दिवसीय दौरे पर महेश्वर पहुंचे हैं. दूसरे दिन उन्होंने अपने परिवार के साथ किला परिसर स्थित रेवा सोसायटी पहुंचकर महेश्वरी साड़ी बनाने वालों को देखा और उनसे चर्चा भी की.
सचिन तेंदुलकर किले में प्रवेश करने के बाद करीब आधे घंटे तक किले के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते रहे. इस दौरान उन्होंने किले के बारे में गाइड से विस्तृत जानकारी ली. किला दर्शन के दौरान उनके साथ पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे.
मध्य प्रदेश | परिवार संग एमपी के महेश्वर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, साड़ी बनाने वालों से मिले#MadhyaPradesh #SachinTendulkar #Maheshwar #MPNews pic.twitter.com/maNhe13euJ
— Vistaar News (@VistaarNews) September 1, 2025
सचिन की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग
सचिन तेंदुलकर के महेश्वर पहुंचने की खबर मिलते ही उनके फैंस और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सचिन की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. सचिन के फैंस ने गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया. सचिन ने साड़ी बनाने वाले लोगों से बात की और जाना कि किस तरीके से ये साड़ियां बनाई जाती हैं. उन्होंने यहां की साड़ियों की खूबियां जानी और जमकर तारीफ की.
देवी देवी अहिल्या बाई की राजगद्दी और मंदिरों के किए दर्शन
इसके पहले सोमवार को सचिन तेंदुलकर ने पत्नी और बेटी के साथ देवी अहिल्या बाई की राजगद्दी और मंदिरों के दर्शन किए थे. फिर नौका विहार किया था.सचिन अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ महेश्वर के अहिल्या फोर्ट हेरिटेज होटल में ठहरे हुए हैं. वे यहां से महेश्वर की ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण कर रहे हैं.