“अब आने वाला है ‘हाइड्रोजन बम’, मुंह नहीं दिखा पाएंगे PM…”, राहुल गांधी ने ऐसा क्यों कहा?
बिहार में फिर गरजे राहुल गांधी
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb: बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पटना के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘वोट चोरी’ को एक परमाणु बम बताया और ऐलान किया कि अब जल्द ही इसका ‘हाइड्रोजन बम’ भी सामने आएगा. राहुल ने दावा किया कि इस बम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लोगों के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.
वोट चोरी का मतलब क्या?
राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को सिर्फ मतपत्रों की चोरी तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने इसे देश के आम लोगों के अधिकारों, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी बताया है. राहुल गांधी ने कहा, “यह चोरी सिर्फ वोटों की नहीं, बल्कि युवाओं के रोजगार, शिक्षा, आरक्षण और यहां तक कि राशन कार्ड और जमीन तक छीनने की साजिश है. राहुल ने कहा, “जिन लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही अब लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.”
खड़गे ने भी भरी हुंकार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मौके पर जोश भरा भाषण दिया. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं. खड़गे ने दावा किया कि बिहार में अब डबल इंजन सरकार का अंत होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी, जो गरीबों, महिलाओं दलितों और पिछड़ों के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को रोकने की तमाम कोशिशें हुईं, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इसे कामयाबी से पूरा किया.
इतना ही नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, “बिहार के लोग सावधान रहें, क्योंकि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आपको डुबाने की साजिश रच रहे हैं.”
यह भी पढ़ें: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, तेजस्वी का नाम…जानिए कैसे पटना में सियासी रोटी सेंक गए अखिलेश?
तेजस्वी के साथ राहुल की जोड़ी
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी ने इस यात्रा में बिहार के कोने-कोने तक पहुंचकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. दोनों नेताओं ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया और जनता से एकजुट होकर इसका जवाब देने की अपील की. राहुल ने कहा, “हमने वोट चोरी का सबूत देश के सामने रखा है. अब हाइड्रोजन बम के साथ हम और बड़ा खुलासा करेंगे.”
बिहार में सियासी माहौल गरम
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है और इस बीच राहुल गांधी और खड़गे के बयानों ने सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है. विपक्ष का दावा है कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और ‘वोट चोरी’ जैसे मुद्दे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. दूसरी ओर, बीजेपी और एनडीए इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे विपक्ष की हताशा बता रहे हैं. अब सवाल यह है कि आखिर यह ‘हाइड्रोजन बम’ क्या होगा? क्या यह बिहार के चुनावी समीकरण बदल देगा?