MP News: एमपी के इस स्कूल में 10 दिन की छुट्टी घोषित, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, हैरान करने वाली है वजह

MP News: स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि यदि इस बीच मप्र वन विभाग तेंदुए का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाता है तो स्कूल फिर से संचालित किया जाएगा.
school

फाइल इमेज

MP News: मध्य प्रदेश के इटारसी जिले के पथरोटा क्षेत्र में स्थित टैगोर विद्या मंदिर स्कूल ने अपने विद्यार्थियों के लिए 4 सितंबर से 13 सितंबर तक 10 दिन की छुट्टी घोषित की है. हैरानी की बात ये है कि यह फैसला बाढ़-बारिश के हालात के कारण नहीं लिया गया है. यह निर्णय हाल ही में इटारसी में स्थित पावर ग्रिड परिसर में मादा तेंदुए की हलचल और शावक की मृत्यु के बाद बढ़े डर को देखते हुए लिया गया है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो उसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी.

तेंदुए के दहशत से छुट्टी हुई घोषित

इटारसी के पथरोटा में स्थित पावर ग्रिड परिसर में कुछ दिन पहले शावक तेंदुए की मृत्यु हो गई थी. जिससे मादा तेंदुआ गुस्से में है और पूरे इलाके में इसको लेकर दहशत है. लोगों का कहना है कि वह किसी पर भी हमला कर सकती है. उस क्षेत्र में बढ़ते खतरों का देखते हुए पावर ग्रिड पथरोटा परिसर स्थित टैगोर विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधन ने 4 सितंबर से 13 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें-इंदौर के एमवाय अस्पताल में बढ़ रहा चूहों का आतंक, NICU वार्ड में नवजात बच्चों के कुतरे हाथ-पैर

ऑनलाइन के माध्यम से चलेंगी क्लासेस

स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि यदि इस बीच मप्र वन विभाग तेंदुए का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाता है तो स्कूल फिर से संचालित किया जाएगा. छुट्टी के समय बच्चों की पढ़ाई नुकसान न हो इसके लिए सभी क्लास के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी.

ज़रूर पढ़ें