‘शर्म आती है ऐसा नहीं होना चाहिए…’ उमंग सिंघार के ‘हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं’ वाले बयान पर CM मोहन यादव का पलटवार

CM Mohan Yadav: MP विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के 'हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं' वाले बयान पर CM डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है. उमंग सिंघार को शर्म आनी चाहिए.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव (File Photo)

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आदिवासी-हिंदू वाले बयान पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. अब उनके बयान पर CM मोहन यादव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है. राहुल गांधी ने हिंदू के बारे में जो बात कही, वह अत्यंत बचकानापन था. अब कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कह रहे हैं कि आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. हिंदुत्व पर प्रश्न उठाएंगे तो जनता माफ नहीं करेगी. कांग्रेस के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.’

‘शर्म आती है ऐसा नहीं होना चाहिए…’

CM मोहन यादव ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में ही काम करती है यह बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा. राहुल गांधी ने हिंदूत्व का मजाक बनाया. उन्होंने जिस तरह हिंदू-अहिंदू के बारे में बात रखी वह उनका बचकाना पन था. इसी बात को मणिशंकर अय्यर ने अलग ढंग से कहा. उनकी अपनी थ्योरी वह जानें. अब उसी परंपरा में उनके स्टालिन से लेकर रेवंत रेड्डी तक जिस प्रकार से सनातन को मच्छर, डेंगू.. जानें क्या-क्या कहते रहे हैं…’

उन्होंने आगे कहा- ‘अब हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं है. कमाल हो गया है… शर्म आती है, ऐसा नहीं होना चाहिए. राजनीति करो जरूर करो लेकिन हिंदुत्व के ऊपर सवाल उठाना सही नहीं है. जनता माफ नहीं करेगी. इस कारण कांग्रेस की दुर्दशा हो रही है.’

ये भी पढ़ें- जहां हुआ 101वीं नदी का उद्गम; वहां पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल, नदियों को बचाने उद्गम मानस यात्रा का शुभारंभ

उमंग सिंघार ने क्या कहा था?

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था- ‘मैं गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं. मैं यह बात कई सालों से कहता आ रहा हूं. चाहे सरकार कोई भी हो, उसे आदिवासी समाज का मान-सम्मान बनाए रखना होगा.’

ज़रूर पढ़ें