फिर Air India के विमान में तकनीकी खराबी, 161 यात्रियों को लेकर दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight: दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बार फिर तकनीकी खराबी आ गई, जिस कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
air_india

एयर इंडिया फ्लाइट (फाइल इमेज)

Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया के विमान में एक बार फिर तकनीकी खराबी आ गई. 161 यात्रियों को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से इंदौर के अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट में गड़बड़ी हो गई. जैसे ही तकनीकी खराबी के बारे में पायलट को अंदाजा लगा तुरंत ATC कंट्रोल रूम को सूचना देकर फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई.

एयर इंडिया के फ्लाइट की इमरजैंसी लैंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AXB 1028 शुक्रवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर इंदौर के लिए रवाना हुई थी. विमान में कुल 161 यात्री सवार थे. फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी की भनक लगते ही तुरंत इंदौर एयरपोर्ट पर ATC कंट्रोल को जानकारी दी गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और CISF की टीम ने मोर्चा संभाला तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. गनीमत रही कि समय रहते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई.

जांच में जुटी टीम

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम विमान में खराबी की जांच कर रही है.

5 दिन पहले भी दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट में लगी थी आग

5 दिन पहले भी दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई थी. 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 के टेकऑफ के कुछ ही देर बाद इंजन में आग लग गई. दरअसल, विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत (फायर इंडिकेशन) मिला, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा मानकों के तहत इंजन बंद कर आपात स्थिति में विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. गनीमत रही कि समय रहते फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- ‘हमारे रीति-रिवाज अलग…’, ‘आदिवासी हिंदू नहीं’ वाले अपने बयान पर कायम उमंग सिंघार, बोले- BJP करती रहे हिंदुओं की राजनीति

ज़रूर पढ़ें