पायल धरे, नमन देशमुख, तान्या मित्तल… IT की रडार पर MP के 300 से ज्यादा इन्फ्लुएंसर्स, अब Reel बनाने पर देना होगा टैक्स!
रील बनाने पर टैक्स
MP Reel Creators: मध्य प्रदेश के कंटेट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाकर कमाई करते हैं तो अब आपको उसके लिए टैक्स भी भरना पड़ेगा. जी हां, आयकर विभाग (IT) की तरफ से एक नया प्रोफेशनल कोड 16021 लागू किया गया है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की तरफ से रील्स क्रिएटर्स की कमाई को ट्रैक किया जा रहा है. और अब प्रोफेशनल कोड 16021 लागू होने के बाद क्रिएटर्स पर लाइक्स और डील्स के आधार टैक्स लगाया जाएगा.
IT की रडार पर MP के 300 से ज्यादा इन्फ्लुएंसर्स
नया प्रोफेशनल कोड 16021 लागू होने के बाद पायल धरे, नमन देशमुख, तान्या मित्तल समेत मध्य प्रदेश के 300 से ज्यादा इन्फ्लुएंसर्स आयकर विभाग (IT) की रडार पर आ गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमाई करने वालों को टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए प्रोफेशनल कोड 16021 लागू किया गया है. यह वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिए जारी किया गया है. अब इन्फ्लुएंसर्स को 50 लाख की इनकम पर 25 लाख पर टैक्स लगेगा, जबकि 50 लाख से ज्यादा की इनकम पर पूरे पर टैक्स लगेगा. इन्फ्लुएंसर्स को ITR-3 और ITR-4 फॉर्म में स्पष्ट रूप से सब कुछ दर्ज करना होगा. इसके अलावा अपने खर्च का भी ऑडिट दर्ज कराना होगा.
कौन हैं MP के टॉप इंफ्लुएंसर्स?
- पायल धरे- iQOO की ब्रांड एंबेसडर पायल धरे के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फोलोअर्स हैं.
- नमन देशमुख- भोपाल के रहने वाले नमन के इंस्टाग्राम करीब 3.6 मिलियन फोलोअर्स हैं.
- ऋत्विक धनजानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलियन फोलोअर्स हैं.
- तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फोलोअर्स हैं.
14 साल में 30 लाख बढ़े क्रिएटर्स
आपको बता दें कि अब तक आयकर विभाग को यह पता नहीं चल पाता था कि इन्फ्लुएंसर्स या रील्स क्रिएटर्स कितना कमा रहे हैं क्योंकि वे आयकर रिटर्न को अन्य प्रोफेशनल श्रेणी में थे. इससे विभाग को उनके पेशे की जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई होती थी, जिसके कारण उनकी कमाई का स्रोत भी स्पष्ट नहीं हो पाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में 2020 तक 10 लाख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स थे, जो 2024 तक बढ़कर 40 लाख हो गए हैं.