Bhopal News: लड़की ने शादी से किया इनकार तो बौखलाया युवक, चाकू से काट दी युवती की नाक
युवक ने लड़की पर किया चाकू से हमला (सांकेतिक तस्वीर)
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की के शादी से मना करने पर प्रेमी युवक ने उसकी नाक काट डाली. किसी तरह लड़की ने अपनी मां को फोन कर घटना के बारे में बताई. मां और उसके भाई घटना स्थल पर पहुंचे और लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
कई दिनों से शादी के लिए बना रहा था दवाब
यह मामला भोपाल के गांधीनगर नगर इलाके का बताया जा रहा है. दिनेश नाम का आरोपी लड़की पर शादी के लिए कई दिनों से दबाव बना रहा था. लड़की ने शादी करने से मना किया तो उसने उसकी नाक काट डाली. लड़की की शिकायत के अनुसार, लड़की गांधीनगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. आरोपी दिनेश भी अपने परिवार के साथ वहीं रहता था. लेकिन अब वह सीहोर शिफ्ट हो गया है.
युवक ने चाकू से काटा नाक
लड़की ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे जब वह गांधीनगर स्थित अपने कॉलेज जा रही थी उसी समय आरोपी दिनेश सीहोर से भोपाल आ रहा था. जैसे ही लड़की एयरपोर्ट ब्रिज के पास पहुंची तभी आरोपी दिनेश पीछे से अपनी स्कूटी से आया और उसे रोक लिया. उसने जबरदस्ती अपने स्कूटी पर बैठाया और बात करने के बहाने आईटी पार्क ले गया. वहां पहुंचकर आरोपी ने डिग्गी से चाकू निकालकर एक बार फिर शादी के लिए दवाब बनाया लेकिन लड़की वहां पर भी मना करती रही. इससे गुस्से में बौखलाए युवक ने लड़की का नाक काट दिया और वहां से फरार हो गया.
आरोपी की तलाश जारी
लड़की ने किसी तरह अपनी मां को फोन लगाकर सारी घटना के बारे में बताई. मां और उसका भाई तुरंत घटनास्थल पहुंचे और लड़की को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.