MP News: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, 6 की मौत, बहे 4 युवक
गणेश विसर्जन के दौरान हादसा
MP News: देश भर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर धूमधाम से बप्पा की विदाई की गई. गणेश चतुर्थी से विराजे भगवान गणेश की विदाई के दौरान मध्य प्रदेश में हादसा हो गया. अलग-अलग जिलों में गणेश विसर्जन के दौरान डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडाल में करंट लगने की वजह से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, चार युवक तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि चारों युवक सुरक्षित हैं.
14 घंटे बाद मिला युवक का शव
देवास जिले के खातेगांव में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया. बागदी नदी में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया. गोताखोरों ने 14 घंटे बाद युवक का शव बाहर निकाला.
छिंदवाड़ा में युवक की मौत
इसके अलावा छिंदवाड़ा के देहात थाना क्षेत्र में भी गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया. यहां खेरवाड़ा में कुलबहरा नदी के चारभाट घाट में युवक गणेश विसर्जन के लिए पहुंचा था. इस दौरान वह गहरे पानी वाली जगह पर डूब गया. आधा घंटे बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
कुएं में गिरी 17 साल की लड़की
रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र में गणेश मूर्ति विसर्जन करने गई 17 साल की लड़की का पैर फिसल गया, जिस कारण वह कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई.
नीमच में 13 साल के बच्चे की मौत
नीमच जिले में भी गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया. जावद के बरखेड़ा कमलिया गांव में गणेश विसर्जन के लिए गया 13 साल का बच्चा एक गहरे गड्ढे में गिर गया. लोगों ने बताया कि । विसर्जन के दौरान दो बच्चे गहरे पानी में चले गए थे. इनमें से एक बच्चे को तो बचा लिया गया, लेकिन 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
झाबुआ में डूबा युवक
झाबुआ जिले के पेटलावद के करवड़ में भी एक युवक नदी में डूब गया. जानकारी के मुताबिक युवक नागणेचा मंदिर के समीप धोबी घाट के पास गणेश विसर्जन करने के लिए नदी में उतरा था. इस दौरान पैर फिसलने के कारण प्रतिमा के साथ वह पानी में डूब गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद उसकी डेड बॉडी मिली.
ये भी पढ़ें- कौन है तान्या मित्तल की पोल खोलने वाला Ex-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?
गणेश पंडाल में करंट लगने से मौत
इसके अलावा धार जिले के पीथमपुर में भी बड़ा हादसा हो गया. यहां सेक्टर एक थाना क्षेत्र के इंडस टाउन कालोनी में गणेश उत्सव पांडाल में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 9 बजे गणेश उत्सव के दौरान साउंड सिस्टम से देवराज को जोरदार झटका लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोग देवराज को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर और फिर महू ले गए, लेकिन देवराज की रास्ते में ही मौत हो गई.
गाडगंगा नदी के तेज बहाव में बहे 4 युवक
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में शनिवार रात 11 बजे गणेश विसर्जन के दौरान चार युवक गाडगंगा नदी के तेज बहाव में बह गए. इस दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को छोटे पुल के नाले के ऊपर से खींचकर बाहर निकाला, जबकि तीन युवक नाले के अंदर से होते हुए खुद बाहर आ गए. इस घटना में एक युवक रवि सेन घायल हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली टू भोपाल… वंदे भारत में कितना लगता है किराया?