MP ने छत्तीसगढ़ के लिए बढ़ाया मदद का हाथ: बाढ़ प्रभावितों को CM मोहन यादव ने भेजे 5 करोड़ रुपए और जरूरी सामान, CM साय ने कहा- धन्यवाद
CM मोहन यादव भेजेंगे बस्तर बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद
MP News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ ने लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. नदी-नाले उफान पर हैं. लोगों के घरों में पानी भर गया है. इन हालातों के बीच मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. CM मोहन यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए रेल जाएगी. इसके जरिए राहत सामग्री भेजी जा रही है. साथ ही उनकी आर्थिक सहायता के लिए 5 करोड़ रुपए भी दिए हैं.
MP ने छत्तीसगढ़ के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
CM मोहन यादव ने बताया- ‘भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ आ गई है, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में बाढ़ से भारी क्षति हुई है. पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हमने CM फंड में 5 करोड़ रुपए और कुछ राहत सामग्री भेजी है. उन्हें जो भी जरूरत होगी, मध्य प्रदेश हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.’
"पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में बाढ़ से भारी क्षति हुई है, मध्य प्रदेश हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा."- मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव#Chhattisgarh #CGFlood #MohanYadav @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/zHRoHUJyTI
— Vistaar News (@VistaarNews) September 7, 2025
बस्तर में बाढ़
बस्तर में इस साल मूसलाधार बारिश ने त्राहिमाम मचा दिया है. यहां पिछले 94 साल के बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. बस्तर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. अचानक आई बाढ़ की वजह से कई लोग अपने घरों में फंस गए.
CM साय ने कहा- धन्यवाद
मध्य प्रदेश की ओर से मदद के लिए छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने CM मोहन यादव को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा- ‘आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं. आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा. पुनः धन्यवाद.’
आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद मोहन यादव जी।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 7, 2025
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं। आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद। https://t.co/Ex5HYkX5Wm
ये भी पढ़ें- MP News: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, 6 की मौत, बहे 4 युवक
वहीं, बस्तर को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाले केके रेललाइन पर भी बाढ़ का असर हुआ है. आंध्र प्रदेश के अरकु के पास पहाड़ का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया. भारी बारिश की वजह से केके रेललाइन के कई हिस्सों में ट्रैक धंस गया, जिस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- कौन है तान्या मित्तल की पोल खोलने वाला Ex-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?