बस्तर में बाढ़…एमपी के बाद गोवा ने बढ़ाया मदद का हाथ, 5 करोड़ की राशि देने का किया ऐलान, सीएम साय ने जताया आभार

CG News: गोवा सरकार ने भी छत्तीसगढ़ बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है. गोवा सरकार ने प्रभावितों के लिए 5 करोड़ रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की है.
bastar flood

बस्तर में बाढ़

Bastar Flood: भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार पहले ही 5 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा कर चुकी है. वहीं अब गोवा सरकार ने भी छत्तीसगढ़ बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है.

गोवा सरकार ने प्रभावितों के लिए 5 करोड़ रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की है. इस सहायता के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोवा सरकार का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”हृदय से धन्यवाद डॉ. प्रमोद सावंत जी. आपका यह सहयोग न केवल प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में मदद करेगा, बल्कि यह दर्शाता है कि हमारा देश एकजुट होकर हर संकट का सामना कर सकता है. आपदा की इस घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित रूप से बस्तर संभाग के प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा.”

ये भी पढे़ं- CG News: चंद्रग्रहण से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने गौमाता को गुड़ रोटी खिलाई, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की

सीएम मोहन यादव ने दी 5 करोड़ की आर्थिक मदद

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आई बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रभावितों के लिए आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि पड़ोसी राज्य की सहायता करना हमारा दायित्व है. मध्य प्रदेश हर संकट में छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा है. प्रदेश सरकार सीएम फंड से 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए देगी.

उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक सहायता राशि के अतिरिक्त राहत सामग्री भी ट्रेन के माध्यम से पीड़ितों के लिए भेजी गई है. छत्तीसगढ़ सरकार जनता के लिए मदद कर रही है और उनके साथ मिलकर हम भी काम कर रहे हैं. पीड़ितों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.

ज़रूर पढ़ें