MP Cabinet Meeting: एमपी निकाय चुनाव पर बड़ा फैसला, अब जनता सीधे चुनेगी मेयर और अध्यक्ष, पढ़ें मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले

MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब जनता सीधे अपना मेयर और अध्यक्ष चुन सकेगी.
mohan_cabinet

एमपी कैबिनेट मीटिंग

MP Cabinet Meeting: CM मोहन यादव की अध्यक्षता में 9 सिंतबर को कैबिनेट मीटिंग हुई. इस मीटिंग में प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब प्रदेश में डायरेक्ट निकाय चुनाव होंगे. यानी जनता सीधे अपना मेयर और अध्यक्ष चुन सकेगी.

अब सीधे चुन सकेंगे अपना मेयर

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने तय किया है कि अब नगरीय निकायों में अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से होगा. पहले केवल महापौर जनता द्वारा चुने जाते थे. कैबिनेट के फैसले के बाद अब नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष भी सीधे जनता के वोट से चुने जाएंगे. अगला चुनाव इसी सिस्टम के तहत होगा.

17 सितंबर से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू हो रहा है. 2 अक्टूबर तक यह पखवाड़ा चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिलों के भ्रमण पर रहेंगे. उनका हेलिकॉप्टर कहीं भी अचानक उतरेगा और सेवा पर्व कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों से योजनाओं के लाभ के बारे में जानकरी लेंगे.

वाहन स्क्रैप पॉलिसी को मंजूरी

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में वाहन स्क्रैप पॉलिसी को भी मंजूरी मिल गई है. अब वाहन स्क्रैप करने वाली संस्थाओं को उद्योग का दर्जा मिलेगा. इसके अलावा वाहन स्क्रैप कराने वाले व्यक्तियों को नई गाड़ी खरीदते समय मोटरयान कर में 50% की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली टू भोपाल… वंदे भारत में कितना लगता है किराया?

PM मोदी का एमपी दौरा

बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रियों को निर्देश दिए कि 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और आमजन से मिलकर कार्य करें. बता दें कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. वह धार जिले के बदनावर में पीएम मित्रा का भूमिपूजन और अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे.

ज़रूर पढ़ें