MP News: महाराष्ट्र सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के दल ने विस्तार न्यूज़ का किया दौरा, चैनल के कामकाज को सराहा

MP News: महाराष्ट्र सरकार के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों का दल मंगलवार यानी 9 सितंबर को राजधानी भोपाल स्थित विस्तार न्यूज़ के मुख्यालय पहुंचा. यहां उन्होंने विस्तार न्यूज़ के विभिन्न विभागों का कार्य देखा. न्यूजरूम में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कैसे काम होता है, इसे देखा
Maharashtra Public Relations Officers visited Vistara News

भोपाल: महाराष्ट्र जनसंपर्क अधिकारियों ने विस्तार न्यूज़ का दौरा किया

MP News: महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के उच्च अधिकारियों का चार सदस्यीय अध्ययन दल 8 सितंबर से 12 सितंबर तक मध्य प्रदेश भ्रमण पर है. यह दल जनसंपर्क संचालनालय एवं मध्य प्रदेश माध्यम द्वारा सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के संप्रेषण के लिए अपनाई गई संचार रणनीतियों, नवाचारों और प्रौ‌द्योगिकी के रचनात्मक उपयोग का अध्ययन करेगा.

विस्तार न्यूज़ का किया दौरा

महाराष्ट्र सरकार के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों का दल मंगलवार यानी 9 सितंबर को राजधानी भोपाल स्थित विस्तार न्यूज़ के मुख्यालय पहुंचा. यहां उन्होंने विस्तार न्यूज़ के विभिन्न विभागों का कार्य देखा. न्यूजरूम में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कैसे काम होता है, इसे देखा. स्टूडियो का निरीक्षण किया. आउटपुट और इनपुट के बीच समन्वय को भी जाना. इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म के अलग-अलग मंच जैसे वेबसाइट, सोशल मीडिया और अन्य पर न्यूज किस तरह तैयार होती है और प्रस्तुत की जाती है, इसे जाना और विस्तार न्यूज़ के काम सराहा.

ये भी पढ़ें: MP News: भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 100 चेक बाउंस होने का मामला, कई बैंकों में मिले फर्जी खाते

ये अधिकारी मौजूद रहे

मध्य प्रदेश भ्रमण पर आए महाराष्ट्र जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों में डिप्टी डायरेक्टर गोविंद अंहकारी, असिस्टेंट डायरेक्टर नंदकुमार बी. वाघमारे, असिस्टेंट डायरेक्टर सचिन धवन और असिस्टेंट डायरेक्टर गजानन पाटिल मौजूद रहे. मध्य प्रदेश जनसंपर्क संचालनालय के मुंबई केंद्र के संयुक्त संचालक और प्रभारी अधिकारी डॉ आरआर पटेल भी उपस्थित रहे. विस्तार न्यूज़ के ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत ने अधिकारियों को न्यूजरूम की गतिविधियों से अवगत कराया. महाराष्ट्र से आए जनसंपर्क अधिकारियों का ये दौरा सुखद रहा.

ज़रूर पढ़ें