MP Monsoon News: मंडला, डिंडौरी समेत 4 जिलों में आज हैवी रेन अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
CG में बारिश का अलर्ट
MP Mausam: मध्य प्रदेश में फिलहाल लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज 10 सितंबर को प्रदेश के 4 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 15 सितंबर के बाद एक बार फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश होगी.
आज इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 सितंबर को मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटों में यहां 2.5 से 4.5 इंच तक पानी गिर सकता है.
इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं.
15 सितंबर से जमकर बरसेंगे बादल
मध्य प्रदेश में 15 सितंबर के बाद एक बार फिर बादल जमकर बरसेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लो प्रेशर एरिया और मानसून टर्फ का सिस्टम कमजोर हो गया है. इस वजह से 15 सितंबर तक कुछ ही जिलों में तेज बारिश होगी. वहीं, 15 सितंबर के बाद स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे पूरे प्रदेश में एक बार फिर बादल जमकर बरसेंगे.
बता दें कि 9 सितंबर को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. भोपाल में मंगलवार को डेढ़ इंच बारिश हुई. इसके अलावा सागर में सवा इंच और छिंदवाड़ा-मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई.
MP में अब तक 41.4 इंच बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक औसत 41.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत से 7.7 इंच ज्यादा है. बता दें कि प्रदेश सामान्य बारिश औसत 37 इंच है. इस साल अभी ही कोटे से ज्यादा बारिश हो गई है.