MP News: विदिशा में लव जिहाद का मामला, कन्या महाविद्यालय का अतिथि शिक्षक गिरफ्तार, कश्मीर का रहने वाला है
आरोपी शिक्षक सरताज फुर्रे
MP News: विदिशा जिले के गंजबासौदा स्थित ग्राम गंज के कन्या महाविद्यालय से लव जिहाद का मामला सामने आया है. छात्रा ने अतिथि शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने और परेशान करने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विद्यार्थी परिषद ने की पिटाई
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य मौके पर पहुंचे और शिक्षक की पिटाई कर दी. इसके बाद महाविद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीओपी शिखा भलावी, देहात थाना प्रभारी मनोज दुबे, सिटी थाना प्रभारी अनिल बेदिया समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को हिरासत में लिया.
आरोपी शिक्षक की पहचान कश्मीर निवासी सरताज फुर्रे के रूप में हुई है, जो बीते 7-8 माह से कन्या महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने उसके खिलाफ BNS 2023 की धारा 74, 75 और 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पहले भी हुए थे विवाद
सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक पहले भी विवादों में रहा है. कुछ समय पहले उस पर ‘सार्थक ऐप’ के जरिए फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे निलंबित किया गया था. हालांकि, उसने न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर कन्या महाविद्यालय में नियुक्ति हासिल कर ली थी.
पुलिस जांच जारी
इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने कहा कि शिक्षक का बैकग्राउंड खंगाला जाना जरूरी है, क्योंकि वह छात्राओं को प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा रहा था. जांच में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं. वहीं, एसडीओपी शिखा भलावी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी.