MP Monsoon: एमपी में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, औसत से 10 फीसदी हुई ज्यादा बारिश, एक नया सिस्टम एक्टिव, 4 जिलों में हेवी रेन का अलर्ट

MP Monsoon: मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में मानसून टर्फ, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. IMD ने 4 जिलों बालाघाट, मंडला, अनूपपुर और डिंडोरी के लिए हेवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया गया है
chhattisgarh imd alert

बारिश (फाइल तस्वीर)

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है, अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, सीधी समेत 10 जिलों में बारिश हुई. तवा डैम में पानी उच्चतम स्तर के करीब पहुंच चुका है. भोपाल के कलियासोत डैम के दो गेट खोले गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. इसके साथ ही औसत से 10 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इतनी बारिश के बावजूद प्रदेश के 20 जिलों में औसत बारिश नहीं हुई है. फिलहाल IMD ने राज्य के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में मानसून टर्फ, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. IMD ने 4 जिलों बालाघाट, मंडला, अनूपपुर और डिंडोरी के लिए हेवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 4 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

प्रदेश में अब तक 41.6 इंच बारिश हुई

राज्य में अब तक 41.6 इंच बारिश हुई है, जो औसत बारिश से 7.6 इंच ज्यादा है. इस समय तक 34 इंच तक बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 64.83 इंच हुई है, जो औसत बारिश 34.14 से 30.69 इंच ज्यादा है. वहीं सबसे कम बारिश खरगोन में 25.75 इंच रिकॉर्ड की गई है. सबसे बुरी हालत इंदौर और उज्जैन संभाग की है. दोनों संभागों के 15 जिलों में से 5 जिलों बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर और बड़वानी में 27 इंच बारिश नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल के 90 डिग्री ROB मामले में हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश, HC ने कहा- ठेकेदार को सजा नहीं, मिलना चाहिए मेडल

बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. वहीं उज्जैन में औसत से भी कम बारिश हुई है. श्योपुर में औसत से 213 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.

ज़रूर पढ़ें