Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना की 28वीं किस्त जारी की, 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1541 करोड़ रुपये ट्रांसफर
सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी की
Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी की. प्रदेश की 1.26 करोड़ हितग्राही महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. कुल 1541 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई. झाबुआ के पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने योजना की राशि जारी की. सीएम के अलावा इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, मंत्री नागर सिंह चौहान और सांसद अनिता नागर सिंह चौहान मौजूद रहीं.
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए, डूब मरना चाहिए. कांग्रेस के पेट में मरोड़ उठ रही है. बेशर्मी से कह रहें हैं कि लाडली बहना योजना के पैसे से बहनें दारू पी जाती हैं. बहनों आप अपने हिसाब से इन्हें सबक सिखाना. घर आएं तो घुसने मत देना, मोहल्ले में आएं तो भगा देना.
"नारी सशक्तिकरण, मध्यप्रदेश सरकार का प्रण"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 12, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को ₹1541 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को भी… pic.twitter.com/3gY2ZoexYL
उन्होंने आगे कहा कि बहनों को अपमानित करते हैं, लज्जित करते हैं, शर्म नहीं आती है. ये इतने बेशर्म हो गए हैं कि इनकी मर्जी में आए जो बोलें कोई सुनने वाला नहीं है. पूरा प्रदेश माफ नहीं करेगा पक्की बात है. इस राज्य के लोग बहनों का अपमान कभी बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं. कांग्रेस ने कभी फूटी कौड़ी नहीं दी. कभी बहनों की चिंता नहीं की.
ये भी पढ़ें: MP News: बीजेपी विधायक के ‘गृहयुद्ध’ वाले विवादित बयान पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने सरकार से मांगी सफाई
पेंशनर्स के खातों में 320 करोड़ की राशि जारी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी की. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना की 31 लाख से अधिक बहनों के खातों में गैस रिफिल के लिए 450 रुपए भी ट्रांसफर किए गए.