Indore News: इंदौर में पड़ोसी के सरनेम पर कुत्ते का नाम रखा ‘शर्मा’, विरोध जताने पर दंपती को पीटा, FIR दर्ज
सांकेतिक तस्वीर
Indore News: इंदौर के शिव सिटी इलाके में गुरुवार रात एक अजीबोगरीब विवाद ने तूल पकड़ लिया. यहां रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने अपने पालतू कुत्ते का नाम पड़ोसी के सरनेम पर ‘शर्मा’ रख दिया था. जैसे ही उसने पड़ोसी दंपती के सामने कुत्ते को नाम लेकर पुकारा, विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
मामले में दर्ज की एफआईआर
पीड़ित वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी किरण ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वीरेंद्र का कहना है कि वे पीथमपुर स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं और शिव सिटी में रहते हैं. उनके पड़ोसी भूपेंद्र सिंह जानबूझकर कुत्ते को उनके सामने ‘शर्मा’ कहकर पुकारते थे. गुरुवार रात जब वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे, तभी भूपेंद्र अपने दोस्तों के साथ कुत्ते को घुमा रहा था. इसी दौरान उसने फिर से कुत्ते का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
इस पर किरण शर्मा ने विरोध जताया. बातों-बातों में कहासुनी बढ़ गई और गुस्से में भूपेंद्र और उसके साथियों ने दंपती पर हमला कर दिया. आरोप है कि झगड़े के दौरान उन्होंने वीरेंद्र को पकड़कर गार्डन की दीवार पर पटक दिया, जिससे वे घायल हो गए. शोरगुल बढ़ने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले को शांत कराया गया. इसके बाद दंपती थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई.
ये भी पढे़ं- MP News: दो हथियार वाले परिवार को तीसरा लाइसेंस नहीं, हाई कोर्ट का अहम फैसला
पुलिस की कार्रवाई
राजेंद्र नगर पुलिस ने वीरेंद्र शर्मा की शिकायत पर भूपेंद्र सिंह और उसके दो दोस्तों को आरोपी बनाया है. उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3) और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दंपती की शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि यह विवाद आपसी टकराव और जानबूझकर की गई टिप्पणी से शुरू हुआ, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.