MP News: ग्वालियर में दिनदहाड़े पति ने पत्नी को मारी गोली, पुलिस पर भी तान दी पिस्टल, सहम गए लोग
ग्वालियर में पति ने पत्नी को मारी गोली, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
MP News: ग्वालियर से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर के बीचों-बीच शुक्रवार दोपहर को दिनदहाड़े एक युवती को गोलियों से भून दिया गया. घटना रूप सिंह स्टेडियम के सामने की है. यहां बदमाश ने लड़की को रोका और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवती को 4-5 गोली लगी है. उसे अस्पताल ले जाया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आया. बदमाश ने पुलिस के सामने भी पिस्टल तान दी. पुलिस को आरोपी पर काबू पाने के लिए टियर आंसू गैस फायर करना पड़ा. बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट एमपी सिंह ने बताया कि मैं न्यायालय से आ रहा था. तरुण पुष्कर तक पहुंचा था कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी. घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि एक शख्स ने युवती पर कई गोलियां चलाईं और युवती सड़क पर बेसुध पड़ी थी. यहां भीड़ लगी थी कोई उसे नियंत्रित नहीं कर सकता था. इसलिए पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम के आने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े तब आरोपी को पकड़ा जा सका.
पुलिस पर भी तानी पिस्टल
गोली चलाने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. घटना के दौरान आरोपी ने पुलिस को डराने की भी कोशिश की, लेकिन कम बल का प्रयोग कर उसे काबू कर लिया गया. आरोपी के पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है.
आरोपी ने युवती से आर्य मंदिर में की थी शादी
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवती का नाम नंदनी और गोली चलाने वाले का नाम अरविंद परिहार है. अरविंद ने नंदिनी परिहार से आर्य समाज मंदिर से शादी की थी. पिछले मंगलवार (9 सितंबर) को नंदिनी ने अरविंद के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी. नंदिनी ने आरोप लगाया था कि अरविंद ने धोखे से उससे शादी की. अरविंद पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में पड़ोसी के सरनेम पर कुत्ते का नाम रखा ‘शर्मा’, विरोध जताने पर दंपती को पीटा, FIR दर्ज
आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी
आपको बता दें नंदिनी ने कुछ दिन पहले में ही जनसुनवाई में यह भी बताया था कि अब अरविंद और पूजा सोशल मीडिया पर उनकी फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं. विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. अरविंद ने कहा था कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई तो उसे जान से मार देगा. सोशल मीडिया पर किसी भी पुरुष के साथ उनकी फोटो देखकर अश्लील टिप्पणियां करता है. नंदिनी ने पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की थी.