MPPSC Result: एमपी लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट किया जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

MPPSC 2024 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम को 87-13 फॉर्मूले के आधार पर दिया गया है.
Madhya Pradesh Public Service Commission released the result of State Service Examination 2024

कॉन्सेप्ट इमेज

MPPSC 2024 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एग्जाम 110 पदों के लिए हुआ था. इस परीक्षा में देव्यांशु शिवहरे ने टॉप किया है, उन्हें 1685 में से 953 अंक मिले हैं. परिणाम को 87-13 फीसदी फॉर्मूले के आधार पर जारी किया गया है. आयोग ने 87 फीसदी पदों की सूची जारी की है और 13 फीसदी पदों को होल्ड पर रखा है.

राज्य सेवा परीक्षा-2024 के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2024 तक किया गया था. मुख्य परीक्षा के बाद 110 पदों के लिए इंटरव्यू इस साल 18 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित किए गए. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर 87 फीसदी रिजल्ट जारी किया गया है. इस लिस्ट में 96 सफल उम्मीदवारों का नाम शामिल है.

टॉप 10 में 4 महिला टॉपर शामिल

MPPSC की ओर से जारी रिजल्ट में मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों को शामिल किया गया है. आयोग द्वारा जारी लिस्ट की बात करें तो टॉप-10 में 4 महिलाएं शामिल हैं. EWS (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग से केशव अवस्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग से शुभम, गिर्राज परिहार ने अनुसूचित जाति वर्ग और विक्रमदेव सरयाम ने अनुसूचित जनजाति वर्ग से टॉप किया है.

राज्य सेवा परीक्षा- 2024 के टॉपर्स

  1. देव्यांशु शिवहरे (953 अंक)
  2. ऋषभ अवस्थी (945.50 अंक)
  3. अंकित (942 अंक)
  4. शुभम (913 अंक)
  5. हर्षिता दवे (893.75 अंक)
  6. रूचि जाट ( 891 अंक)
  7. नम्रता जैन (890 अंक)
  8. गिर्राज परिहार (859.75 अंक)
  9. स्वर्णा दीवान (833.75 अंक)
  10. विक्रमदेव सरयाम (765.50 अंक)

अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें