Indore News: BJP नेता के बेटे पर फायरिंग, प्रेम प्रसंग में हमले की आशंका, जांच शुरू

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में BJP नेता नारायण जोशी के बेटे अर्जुन पर गोली चला दी गई है. इस हमले में अर्जुन के हाथ में चोट लग गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
indore_firing

BJP नेता के बेटे पर चलाई गोली

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में BJP नेता के बेटे पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार देर रात BJP नेता नारायण जोशी के बेटे अर्जुन पर फायरिंग कर दी गई. इस हमले में उनके हाथ में चोट लग गई. इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस हमले के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका जताई जा रही है.

BJP नेता के बेटे पर फायरिंग

मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार रात BJP नेता नारायण जोशी के बेटे अर्जुन पर फायरिंग कर दी गई. घायल अर्जुन ने एक युवती के पिता पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

खजराना टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि घटना सूरज नगर में हुई. यहां नारायण जोशी के बेटे अर्जुन (31) के हाथ में गोली लगने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और अर्जुन को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- भारत के इस जिले में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, घूमते-घूमते थक जाएंगे

प्रेम प्रसंग में हमले की आशंका

उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. प्रेम प्रसंग के कारण गोली चलने की बात सामने आई है. अर्जुन ने अपनी प्रेमिका के पिता सुनील पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. अर्जुन पेशे से मॉडलिंग और बॉडी बिल्डिंग करता है. उसकी मां पहले पार्षद का चुनाव लड़ चुकी हैं. पुलिस को सूचना मिलने पर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि गोली अर्जुन के हाथ को छूकर निकल गई.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार हो कर इस दिन आ रही हैं मां दुर्गा, जानें महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि

ज़रूर पढ़ें