Vande Bharat Train: इंदौर से नागपुर के बीच दौड़ेगी 16 कोच वाली वंदे भारत, अक्टूबर से शुरू होने की संभावना

Vande Bharat Train: इंदौर-नागपुर वंदे भारत अब 16 कोच के साथ दौड़ने के लिए तैयार हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर से इसका संचालन शुरू होगा. हालांकि, बोर्ड ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है.
Indore Nagpur Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस

Indore Nagpur Vande Bharat: इंदौर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब और भी सुविधाजनक सफर कराएगी. रेलवे ने इस ट्रेन को 16 कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी नए कोच मुंबई से इंदौर पहुंच गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर से यह ट्रेन यात्रियों को नई सुविधा के साथ मिलेगी.

रेलवे बोर्ड की समिति ने यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और सीटों की भारी मांग को देखते हुए कोच बढ़ाने का फैसला लिया था. इससे यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध हो सकेंगी और भीड़ का दबाव कम होगा. हालांकि, नए कोचों को ट्रेन में किस तारीख से जोड़ा जाएगा, इसकी आधिकारिक घोषणा रेलवे की ओर से अभी नहीं की गई है.

ये भी पढे़ं- Vande Bharat: भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत में बढ़ेंगे 4 कोच, लखनऊ और पटना के लिए भी जल्द दौड़ेगी ट्रेन

वर्तमान में 8 कोच के साथ संचालित

त्‍योहार के सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्‍या और सीटाें की मांग को ध्‍यान में रखते हुए इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस में अब 16 कोच बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है. वर्तमान में यह ट्रेन 8 कोच के साथ संचालित हो रही है, जिसमें करीब 530 सीटें उपलब्‍ध हैं. नए बदलाव के बाद सीटों की संख्‍या बढ़कर 1150 से अधिक हाे जाएगी. इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी बल्कि प्रतीक्षा सूची भी काफी हद तक घट जाएगी. कोच बढ़ाने का निर्णय रेलवे बोर्ड की समिति ने लिया है.

भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए वंदे भारत की तैयारी

भोपाल से लखनऊ और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. रेलवे की योजना है कि दिसंबर 2025 तक दोनों रूटों पर सेवाएं शुरू कर दी जाएं. भोपाल-लखनऊ मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत पूरी तरह डे-रन होगी, जिसमें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास की सीटें उपलब्ध रहेंगी. वहीं, भोपाल-पटना रूट पर वंदे भारत उन शुरुआती ट्रेनों में शामिल होगी, जिनमें स्लीपर कोच भी होंगे. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी की बर्थ की सुविधा दी जाएगी.

ज़रूर पढ़ें