Rise and Fall: Ananya Bangar के प्राइवेट पार्ट को लेकर Aarush Bhola ने पूछे सवाल, जवाब हैरान कर देगा
अश्नीर ग्रोवर का रियलिटी शो "राइज एंड फॉल" दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस शो में आए कंटेस्टेंट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. इसी बीच शो में कुछ ऐसे हुआ है जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
6 सितंबर को रिलीज हुआ रियलिटी शो "राइज एंड फॉल" मात्र एक हफ्ते में ही दर्शकों की पसंद बन गया है. ये शो सलमान खान के शो "बिग बाॅस" को जमकर टक्कर दे रहा है.
इस शो में पवन सिंह से लेकर अर्जुन बिजलानी तक धनश्री वर्मा से लेकर अनाया बांगर तक कई बड़े कई पॉपुलर सेलेब्स शामिल हुए हैं.
पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर भी इस शो में पहुंची हैं. वहीं अनाया इस शो में आकर काफी लाइमलाइट बटोर रहीं हैं और उन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे है.
इसी बीच शो में अनाया बांगर से आरुष भोला ने उनके प्राइवेट पार्ट को लेकर आपत्तिजनक सवाल किए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियाे में आरुष अनाया से उनके लड़के से लड़की बनने की सर्जरी को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं. वहीं आरुष के सवालों से अनाया असहज होते हुए दिखाई दी.
अनाया बांगर बताए कैसे बच्चा पैदा करेंगी
वहीं आरुष की बात सुन अनाया उन्हें टोकते हुए नजर आई. इसके बावजूद आरुष के भद्दे सवाल इसी तरह जारी रहे. जिसे अनाया ने हंस कर टाल देती हैं.