MP Monsoon: एमपी में फिर लौटा बारिश का दौर, इन जिलों में होगी तेज बरसात, IMD ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश मानसून
MP Mausam: मध्य प्रदेश में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. प्रदेश में मानसून का नया सिस्टम सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून टर्फ इस समय प्रदेश के बीच से गुजर रहा है, जिससे इंदौर, भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग पर सीधा असर पड़ेगा. रविवार को 8 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून टर्फ की सक्रियता
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में मानसून टर्फ की गतिविधियां देखने को मिलीं. इसके साथ ही अन्य सिस्टम भी सक्रिय हैं. इन कारणों से शनिवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश की संभावना है. वहीं बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढे़ं- MP Monsoon News: मध्य प्रदेश में एक्टिव होगा बारिश का नया सिस्टम, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
अब तक का बारिश का आंकड़ा
प्रदेश में इस साल मानसून ने 16 जून को दस्तक दी थी. तब से अब तक औसतन 41.9 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. यह कोटे से 11 प्रतिशत ज्यादा है. सामान्यत: इस समय तक 34.5 इंच बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 7.4 इंच अतिरिक्त पानी गिर चुका है. प्रदेश की सामान्य बारिश का औसत 37 इंच है, जो पिछले हफ्ते ही पूरा हो चुका है. वर्तमान में यह आंकड़ा 4.9 इंच ज्यादा दर्ज किया जा चुका है.
प्रदेश के जिलों की स्थिति
प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है. इनमें भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया जैसे जिले शामिल हैं. कई स्थानों पर आंकड़ा सामान्य से काफी अधिक है.
विभाग का पूर्वानुमान
15 सितंबर को सागर, रायसेन, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बैतूल और बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं 16 सितंबर को नर्मदापुरम, बड़वानी, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर और बैतूल जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी.