Ind Vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए उज्जैन में मिर्ची यज्ञ, साधु-संत बोले- दुश्मन का सर्वनाश होगा

मां बगलामुखी धाम मन्दिर में बटुकों और महंत महावीर नाथ ने भारत की जीत के लिए यज्ञ किया. महंत महावीर नाथ पण्डित का कहना है कि मिर्ची यज्ञ करने से दुश्मनों का सर्वनाश होगा.
Chilli Yagya was performed in Ujjain for India's victory.

उज्जैन में भारत की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ किया गया.

Ind Vs Pak: आज दुबई में होने वाले भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच को लेकर देशभर में अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां एक ओर लोग पहलगाम में आतंकी हमले के 5 महीने बाद ही पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जैसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को धूल चटाई थी, वैसे ही क्रिकेट में भारत पाकिस्तान को शिकस्त देगा. उज्जैन में भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर मिर्ची यज्ञ किया जा रहा है.

‘क्रिकेट में भी भारत पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगा’

मां बगलामुखी धाम मन्दिर में बटुकों और महंत महावीर नाथ ने भारत की जीत के लिए यज्ञ किया. महंत महावीर नाथ पण्डित का कहना है कि मिर्ची यज्ञ करने से दुश्मनों का सर्वनाश होगा. जैसे ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था, वैसे ही क्रिकेट मैच में भी भारत पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगा.

महंत महावीर नाथ पण्डित ने कहा, ‘भारत की जीत के लिए भव्य यज्ञ किया गया है. इससे दुश्मनों का सर्वनाश होगा, क्योंकि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज एक बार फिर पाकिस्तान परस्त होगा और घुटनों के बल गिरेगा. इसीलिए मां बगलामुखी धाम में भाव मिर्ची यज्ञ किया जा रहा है. जिसमें भारत की जीत के लिए कामना और मां बगलामुखी से आशीर्वाद मांगा है. बटुकों महंतो और आम श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य यज्ञ किया गया.’

सीधी में भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन

भारत और पाकिस्तान के 20-20 क्रिकेट मैच को लेकर शिव सैनिकों ने भाजपा कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. शिव सैनिकों ने कहा कि ये भाजपा का दोहरा चरित्र है. पैसा कमाने के चक्कर में देश के स्वाभिमान से समझौता किया जा रहा है. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Ujjain: फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण, इंस्टाग्राम पर युवती ने दोस्ती कर मिलने बुलाया, फिर मांगी 50 लाख की फिरौती

ज़रूर पढ़ें