MP News: अजब-गजब मामला! मैहर में चोरों ने एक ही दुकान में की 5 बार चोरी, 2 मिनट में साफ किए 8 लाख रुपये

MP News: चोर ने दिनदहाड़े दुकान से 2 मिनट में 8 लाख रुपये चुरा लिए. दुकान संचालक वापस दुकान में लौटे तो हैरान रह गए. काउंटर खुला हुआ था और पैसे गायब थे. इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है
5 thefts in a shop in Maihar, police registered a case and started action

मैहर में चोरों ने एक ही दुकान में की 5 बार चोरी

MP News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है. शहर के कृषि मंडी रोड पर एक दुकान है अमन ट्रेडर्स जहां चोरों ने एक ही दुकान में 5 बार चोरी की. अब चोरों ने फिर से दुकान में चोरी की है. पुलिस चोरी शिकायत दर्ज कर ली है. लगातार चोरी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें लग रहा है कि कहीं अलग नंबर उनका तो नहीं है.

2 मिनट में 8 लाख की चोरी

दरअसल, गल्ला मंडी रोड पर स्थित अमन ट्रेडर्स पर संचालक राजेश अग्रवाल सुबह करीब 11 बजे दुकान पर बैठे हुए थे. इसी समय एक लाल रंग की बाइक पर सवार होकर एक युवक पहुंचा. युवक, व्यापारी से बात करने लगा. इसी बीच व्यापारी को बाहर से किसी ने आवाज लगाई तो वह दुकान से बाहर गए. मौका पाकर चोर दुकान में घुसा और नकदी लेकर फरार हो गया.

चोर ने दिनदहाड़े दुकान से 2 मिनट में 8 लाख रुपये चुरा लिए. दुकान संचालक वापस दुकान में लौटे तो हैरान रह गए. काउंटर खुला हुआ था और पैसे गायब थे. इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है.

ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान बना नो-व्हीकल जोन, निजी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित

पांच साल में 5वीं हुई चोरी

व्यापारी ने पुलिस को बताया कि 5 सालों में चोरी का ये पांचवां मामला है. घर से दुकान आए तो दुकान में 7 से 8 लाख रुपये थे. चोरी करने आए युवक ने पैसे बोरी में भरे और भाग गया. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

ज़रूर पढ़ें