‘बिहार में SIR हो रहा, हो सकता है घुसपैठिये MP आए हों’, खंडवा मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने ओवैसी पर किया पलटवार

कैलाश विजयवर्गीय ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें ओवैसी ने खंडवा के एसपी को कानून का पाठ पढ़ाया था. ओवैसी ने खंडवा में बिहार के मौलाना पर एफआईआर दर्ज होने पर आपत्ति जताई थी.
Kailash Vijayvargiya and Asaduddin Owaisi (File Photo)

कैलाश विजयवर्गीय और असदुद्दीन ओवैसी(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बिहार के मौलाना पर FIR दर्ज होने पर सियासत गरमा गई है. अब असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. विजयवर्गीय ने कहा, ‘बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) चल रहा है. हो सकता है कि घुसपैठिए बिहार से खंडवा आए हों. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है.’

‘MP सरकार ऐसे लोगों को लेकर गंभीर है’

कैलाश विजयवर्गीय ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें ओवैसी ने खंडवा के एसपी को कानून का पाठ पढ़ाया था. ओवैसी ने खंडवा में बिहार के मौलाना पर एफआईआर दर्ज होने पर आपत्ति जताई थी और वीडियो जारी करते हुए खंडवा एसपी से आर्टिकल 19 के बारे में पूछा था. साथ ही कहा था कि धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है. अब इस पर कैलाश विजवर्गीय ने जवाब दिया है. विजयवर्गीय ने कहा कि घुसपैठियों के मुद्दे पर सरकार बहुत गंभीर है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल बिहार के किशनगंज के रहने वाले अख्तर रजा नाम के मौलाना कुछ दिन पहले खंडवा की एक मस्जिद में आए थे. मौलाना को नमाज पढ़वाने के लिए मस्जिद में बुलवाया गया था. लेकिन कुछ हिंदू संगठनों ने मौलाना के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि मौलाना यहां के लोगों को भड़का रहा है. जब से मौलाना आया है, तभी से इलाके में तनाव उत्पन्न हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने खारकला गांव की मस्जिद कमेटी के लोगों से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में पता चला कि मौलाना के मस्जिद में रुकने की जानकारी थाने में नहीं दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मस्जिद कमेटी के हनीफ खान(72) और अख्तर रजा(35) पर FIR दर्ज कर ली.

वहीं एक दिन पहले AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया. जिसमें उन्होंने मौलाना पर हुई इस कार्रवाई को गलत बताया था.  ओवैसा ने कहा था, ‘मेरे दोस्तों बिहार के एक इमाम मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मस्जिद में नमाज पढ़वाने गए तो पुलिस ने केस दर्ज कर दिया. SP साहब बताइए आर्टिकल 19 क्या है. सिर्फ मुसलमान हैं तो आप केस कर रहे हैं.’

वहीं ओवैसी का वीडियो वायरल होने के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें: चाइना बॉर्डर पर इंडियन एयरफोर्स करेगी बड़ी एयर एक्सरसाइज, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नॉर्थ ईस्ट में बड़ी तैयारी

ज़रूर पढ़ें