MP News: बिहार की चुनावी सरगर्मी के बीच सीएम मोहन यादव का दौरा, यादव वोट बैंक में सेंध की कोशिश

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच यादव वोट बैंक साधने के मिशन पर पहुँचे हैं. बीजेपी इसे लोकप्रियता का प्रतीक बता रही है, जबकि कांग्रेस ने इसे बीजेपी की कमजोर स्थिति और गठबंधन की मजबूती का संकेत बताया.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिहार पहुंचे हैं. उनके इस दौरे को राजनीतिक हलकों में यादव वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति माना जा रहा है. अब सवाल यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव का यह दौरा बिहार की राजनीति में कितना गेम चेंजर साबित होगा.

इस दौरे पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की लोकप्रियता केवल मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में है. यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि हमारे नेता समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं. राजनीति एक महायज्ञ की तरह है और उसमें हमारे नेता अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपनी आहुति दे रहे हैं.

कांग्रेस ने कसा तंज

वहीं, कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम मोहन यादव के दौरे को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में नवंबर में चुनाव होने हैं और बीजेपी की हालत खराब है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को सिर्फ यादव होने के नाते बिहार भेजा जा रहा है. राहुल गांधी की 18 दिन की यात्रा का बड़ा असर बिहार में दिखाई दे रहा है. कांग्रेस और गठबंधन के पक्ष में मजबूत माहौल है. किसी एक व्यक्ति के आने-जाने से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, गठबंधन की जीत तय है.

ये भी पढे़ं- RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया ‘परिक्रमा कृपा सार’ पुस्तक का विमोचन, बोले- ‘दुनिया लॉजिक से नहीं, धर्म से चलती है…’

वरिष्ठ पत्रकार संदीप पौराणिक की राय

वरिष्ठ पत्रकार संदीप पौराणिक का मानना है कि देश की मौजूदा राजनीति और मध्य प्रदेश की सियासत फिलहाल OBC समीकरण पर टिकी हुई है. राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव OBC का बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं. पत्रकार के अनुसार, बिहार की राजनीति लंबे समय से MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर टिकी हुई है. उन्‍होंने कहा कि यादव वोट बैंक को साधने के लिए सीएम मोहन यादव से बड़ा चेहरा बीजेपी के पास इस समय नहीं है. यही वजह है कि उन्हें बिहार भेजा गया है.

ज़रूर पढ़ें