Indore Accident: बेकाबू ट्रक ने 15 लोगों को कुचला, 2-3 लोगों के मारे जाने की खबर; CM ने जांच के आदेश दिए
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.
Indore News: इंदौर में बेकाबू ट्रक 15 लोगों को कुचल दिया. तेज रफ्तार ट्रक ने कई कई वाहनों में टक्कर मार दी. हादसे में 2-3 लोगों के मारे जाने की खबर है, 7-8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. हादसा एयरपोर्ट रोड पर हुआ. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
वहीं हादसे पर मुख्मंत्री मोहन यादव गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ हादसे को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह को तुरंत जांच के आदेश दिए हैं.
प्रत्यक्षदर्शी बोले- ट्रक घसीटता हुआ ले गया
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एडीएम ने अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक तेजी से आया और वाहनों को घसीटता हुआ ले गया. जबकि हादसे में घायल एक व्यक्ति ने कहा कि सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि हमको पता ही नहीं चल पाया कि हुआ क्या है.
पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों में गुस्सा
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. गुस्साए लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शाम को ट्रक की एंट्री कैसे हो गई. जब नो एंट्री थी तो ट्रक को सड़क पर आने कैसे दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.
‘जो हादसा हुआ, उसका जवाब कौन देगा?’
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. लोग प्रदर्शन करके पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. गुस्साए लोगों का कहना है कि हादसा पुलिस की लापरवाही के कारण हुआ है. अगर ट्रक नो एंट्री जोन में नहीं आता तो ये घटना भी नहीं होती. जो जान-माल का नुकसान हुआ है, अब उसकी जवाबदेही किसकी होगी.
CM मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्ति किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है. इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’
आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 15, 2025
इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं।…