MP News: फेक सिम का ‘आतंकी कनेक्शन’! विदेशों में भी भेजी जा रही थी MP से Sim Card की खेप, 44 आरोपी गिरफ्तार

MP News: ऑपरेशन FAST में पुलिस ने 20 जिलों से 94 सिम विक्रेताओं को पकड़ा और 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फर्जी सिम के जरिए साइबर फ्रॉड, हवाला और टेरर फंडिंग के एंगल की जांच जारी है.
Bhopal Cyber __Police

भोपाल साइबर पुलिस

MP News: मध्‍य प्रदेश में लगातार बढ़ते साइबर मामलों को ध्‍यान में रखकर भोपाल में स्टेट साइबर पुलिस ने ऑपरेशन FAST (Forget Sim Activated Termination) शुरू किया है. इसके तहत साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 20 जिलों में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 94 सिम विक्रेताओं को पकड़ा है. अब तक 50 FIR दर्ज की गईं और 44 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों की पुलिस और साइबर सेल के संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली. सबसे ज्यादा फर्जी सिम और सिम बनाने वाले विंध्य रीजन से गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें सीधी और सिंगरौली सबसे प्रमुख हैं.

देश-विदेश में फ्रॉड के लिए किया जा रहा था उपयोग

फर्जी सिम का उपयोग कंबोडिया, थाईलैंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में साइबर फ्रॉड के लिए किया जा रहा था. पुलिस ने आरोपियों से 24 लापू सिम, 26 मोबाइल, लैपटॉप, 7 थंब इंप्रेशन मशीन, 3 डेबिट कार्ड, 2 पासबुक, 100 फेक सिम समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जोन कार्यालय के साथ जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को 6 सदस्यीय स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 15 दिन में अंजाम दिया. पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी फर्जी सिम कार्ड विदेशों तक सप्लाई कर रहे थे. इनका उपयोग साइबर फ्रॉड, टेरर फंडिंग और हवाला नेटवर्क में किया जा रहा था.

ये भी पढे़ं- MP News: एमपी पुलिसिंग में होगा बड़ा बदलाव – पुलिस मुख्यालय ने जारी की नई SOP, एसपी-डीआईजी हर महीने करेंगे गंभीर अपराधों का सुपरविजन

लोगों को झांसे में लेकर किए जाते थे सिम एक्टिवेट

साइबर सेल का कहना है कि भोलेभाले लोगों को झांसे में लेकर इन सिम कार्ड्स को एक्टिवेट कराया जाता था. इनसे म्यूल अकाउंट बनाए जाते थे और मनी ट्रेल खड़ा किया जाता था. अब तक 7500 से ज्यादा सिम जब्त किए गए हैं और 6200 से अधिक साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. पुलिस ने इसे खतरनाक साजिश करार देते हुए आतंकी कनेक्शन की गहराई से जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें