इंदौर हादसे पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, नोटिस जारी कर जवाब मांगा, कहा- पुलिस कमिश्नर वर्चुअली हाजिर हों

हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने पूछा है कि नो एंट्री होते हुए शहर में ट्रक कैसे घुस गया.
The High Court took suo motu cognizance of the Indore accident.

इंदौर हादसे पर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया.

High Court On Indore Incident: इंदौर में बेकाबू ट्रक के वाहनों को रौंदने के मामले में जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. हादसे पर हाई कोर्ट ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को तलब किया है. कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि पुलिस कमिश्नर अगली सुनवाई में हाजिर हों. मामले में 23 सितंबर को सुनवाई मुकर्रर की गई है.

नो एंट्री के बावजूद ट्रक शहर में कैसे घुसा?

इंदौर हादसे को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सख्त टिप्पणी की है. हाई कोर्ट ने कहा कि जब नो एंट्री थी तो ट्रक की शहर में एंट्री कैसे हुए. चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा नोटिस जारी करके इंदौर पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगते हुए वर्चुअली हाजिर होने का आदेश दिया है.

हादसे पर CM मोहन यादव ने की बड़ी कार्रवाई

इंदौर में सोमवार देर शाम एयरपोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लापरवाही पर सीएम मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है. इस हादसे को लेकर लापरवाही के मामले में सीएम ने 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है. पुलिस उपायुक्त यातयात अरविन्द तिवारी को हटा दिया गया है. एसीपी ट्रैफिक सुरेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसके अलावा प्रभारी ASI प्रेम सिंह, सूबेदार चंद्रेश मरावी और निरीक्षक दीपक यादव समेत ड्यूटी पर तैनात चारों आरक्षकों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. सीएम ने इस मामले में कहा कि अपर आयुक्त, गृह सचिव घटना की आगे जांच करेंगे.

साथ ही सीएम ने कहा कि पंकज यादव आरक्षक को सम्मानित किया जाएगा. वहीं चार लोगों की जान बचाने वाले रिक्शा चालक अनिल कोठारी को भी सम्मानित किया जाएगा.

बेकाबू ट्रक ने वाहनों और राहगीरों को रौंदा

इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर क्षेत्र में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बड़ा गणपति मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और उसने कई वाहनों और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Indore: ‘महिलाओं के कपड़े बेचने वाले कारोबारी मुस्लिम युवकों को नौकरी ना दें’, BJP नेता ने कहा- लव जिहाद रोकने के लिए जरूरी है

ज़रूर पढ़ें