Big Breaking: छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी खबर, नक्सलियों ने की युद्धविराम की घोषणा, पहली बार की हथियार छोड़ने की बात

Naxalites Declared Ceasefire: नक्सलवाद को लेकर छत्तीसगढ़ से बहुत बड़ी खबर सामने आई है. नक्सलियों ने हथियार छोड़कर युद्धविराम की घोषणा की है.
naxalite_ceasefire

नक्सलियों ने डाले हथियार

Naxalites Declared Ceasefire: हथियारों का दम दिखाकर खौफ फैला रहा ‘लाल आतंक’ अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है. लगातार सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सली डर गए हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. नक्सलियों ने पहली बार हथियार छोड़ने और युद्धविराम की घोषणा की है. ऐसा दावा एक वायरल पत्र में किया गया है, जिसको लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने जांच की बात कही है.

नक्सली शांति वार्ता के लिए तैयार

छत्तीसगढ़ से नक्सल इतिहास को लेकर अब तक सबसे बड़ी खबर सामने आई है. नक्सलियों का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक नक्सली हथियार छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर शांति वार्ता की बात कही है. साथ ही साथ हथियार छोड़कर भविष्य में देश की राजनैतिक पार्टियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात भी कही है.

मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में शांति वार्ता के लिए तैयार

वायरल हो रहा पत्र नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय की ओर से बताया जा रहा है. इसमें लिखा है कि 2025 मार्च आखरी सप्ताह से हमारी पार्टी सरकार के साथ ‘शांति वार्ता’ के लिए गंभीर एवं ईमानदारी के साथ प्रयास कर रही है. हमारी पार्टी के केंद्रीय कमेटी का प्रवक्ता कामरेड अभय के नाम पर मई 10 को स्वयम हमारी पार्टी के माननीय महासचिव एक प्रेस बयान जारी किया था. उसमें उन्होंने हमारी पार्टी हथियार छोडने के बारे मे उल्लेख करते हुए इस अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर हमारी पार्टी के सर्वोच्च नेतृत्वकारी कामरेडों के साथ सलाह मशविरा करने के लिए एक माह के समय की मांग करते हुए सरकार के सामने सीज फायर का प्रस्ताव रखा था. लेकिन, दुर्भाग्यवश उस पर केंद्र सरकार अपनी सानुकूल रूख को जाहिर नही किया था. बल्कि जनवरी 2024 से जारी अपनी घेराव और उन्मुलन सैनिक हमलों को और तेज किए हैं.

‘ये क्रांतिकारी घटना है’

नक्सलियों द्वारा हथियार छोड़ने और शांति वार्ता के लिए राजी होने वाले वायरल पत्र को लेकर पूर्व DGP डीएम अवस्थी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा- ‘पत्र के अनुसार नक्सली हथियार छोड़ रहे हैं. ये क्रांतिकारी घटना है.’

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: NTPC में ACB का बड़ा एक्शन, 4.50 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे इस अधिकारी को पकड़ा रंगे हाथ

अमित शाह ने तय की थी नक्सलियों के अंत की डेडलाइन

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही देश में नक्सलियों के अंत की डेडलाइन तय कर चुके हैं.  24 अगस्त 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में उन्होंने नक्सलवाद के अंत की डेडलाइन तय करते हुए बताया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें