PM Modi MP Visit: आदिवासियों की पारंपरिक पगड़ी और तीर-कमान से PM मोदी का स्वागत, पढ़ें प्रधानमंत्री की 10 बड़ी बातें

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिला पहुंचे. यहां उनका स्वागत आदिवासियों की पारंपरिक पगड़ी और तीर-कमान से किया गया. साथ ही उन्हें आदिवासियों की पारंपरिक टोकरी भी भेंट की गई. इस दौरान PM मोदी ने देशवासियों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ दिया.
pm_modi_dhar_live

PM Modi MP Visit Big Points: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिला पहुंचे. जिले के भौंसेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उन्होंने रोड शो किया, जहां लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य केंद्र की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

पारंपरिक पगड़ी और तीर-कमान से PM मोदी का स्वागत

प्रदर्शनी के बाद PM नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां आदिवासियों की पारंपरिक पगड़ी और तीर कमान से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. इसके अलावा उन्हें मां दुर्गा की प्रतिमा और एक पारंपरिक टोकरी भी भेंट की गई.

‘भारत माता की जय, नर्मदा मैय्या की जय’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय, नर्मदा मैय्या की जय’ नारे के साथ की.

‘ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया. पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. कल ही एक सबने देखा है कि एक पाकिस्तानी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है. ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है. ये नया भारत है,जो परमाणु की धमकियों से डरता नहीं है.’

सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण

PM मोदी ने कहा- ‘आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को हजारों अत्याचार से मुक्त कराकर भारत को पुनर्स्थापित किया था. आपने मुझे मौका दिया. सरकार ने 17 सितंबर को हैदराबाद की घटना को अमर कर दिया है. हमने भारत की एकता के प्रतीक इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है. यह दिवस हमें प्रेरणा देता है कि भारत की आन, बान, शान से बढ़कर कुछ भी नहीं. देश के लिए मर-मीटने की सौगंध लेकर जवानों ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था.’

धार में PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है. देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है. इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा. इस टेक्सटाइल पा​र्क से हमारे युवकों, युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं.
  • ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान माताओं-बहनों को समर्पित है. हमारा मकसद है- एक भी महिला, जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो! विकसित होते भारत में हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को जितना संभव हो सके, कम करना ही है. इसी उद्देश्य से वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई. इस योजना के अंतर्गत पहली संतान होने पर ₹5,000 और दूसरी बेटी के जन्म पर ₹6,000 सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं. अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ मिल चुका है. अब तक 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि मेरी माताओं बहनों के खातों में पहुंच चुकी है.
  • यह त्योहारों का समय है, और इसी समय हमें स्वदेशी का मंत्र याद रखना है और उसे अपने जीवन में उतारना है. मेरी 140 करोड़ देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना है- आप जो भी खरीदें, वह हमारे देश में ही बना होना चाहिए. आप जो भी खरीदें, उसमें पसीना किसी न किसी हिंदुस्तानी का होना चाहिए. आप जो भी खरीदें, उसमें मेरे हिंदुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए.
  • देश के लिए मर मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सबकुछ देश के नाम समर्पित कर दिया. उन सभी का सपना था- विकसित भारत. आज इसी प्रेरणा से भारत के हम 140 करोड़ लोगों ने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है.
  • देशभर में अलग-अलग चरणों में आदिसेवा पर्व की गूंज सुनाई दे रही है. आज से इसका मध्य प्रदेश संस्करण भी प्रारंभ हो रहा है. यह अभियान धार समेत मध्य प्रदेश के हमारे जनजातीय समाज को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा.
  • विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है. देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है. इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा.
  • पिछले 11 वर्षों में गरीब कल्याण, गरीब की सेवा, उसके जीवन की बेहतरी हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. देश तभी आगे बढ़ेगा जब देश का गरीब गरीबी रेखा से निकल कर तेजी से आगे बढ़ेगा… बीते 11 वर्षों में पुरुषार्थ और परिश्रम का ही परिणाम है कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी के जीवन से बाहर आ गए हैं.
  • महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया था, अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है. यह तब होगा जब हम अपने देश में बनी हुई हर चीज पर गर्व करेंगे. जब हम स्वदेशी खरीदते हैं, तब हमारा पैसा देश में ही रहता है, वही पैसा फिर देश के विकास के काम आता है. उसी पैसे से सड़कें बनती हैं, गांवों में स्कूल बनते हैं, गरीब विधवा माताओं को मदद मिलती है, प्राथमिक चिकित्सालय बनते हैं, वही पैसा गरीब कल्याण के काम आता है.

ज़रूर पढ़ें