MP News: जेल से बाहर आने के लिए छटपटा रही है सोनम रघुवंशी, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

MP News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. पहले ही तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन शेष आरोपियों को राहत अभी नहीं मिल सकी है.
Raja Raghuvanshi murder case

राजा रघुवंशी हत्‍याकांड

MP News: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले में मुख्य आरोपी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी जेल से बाहर आने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. उसने जमानत के लिए अदालत में याचिका दायर की थी, लेकिन 17 सितंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.

कोर्ट ने खारिज की याचिका

जानकारी के अनुसार शिलांग पुलिस ने 790 पेज की चार्जशीट फाइल की थी जिसमें सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज साहित अन्‍य लोगों को आरोपी बनाया था. जिसके बाद इस केस में तीन आरोपी प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर सिंह को जमानत मिल चुकी है. अब इसी आधार पर जेल में बंद सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, आनंद, आकाश और विशाल ने भी जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन शिलांग पुलिस की आपत्ति के बाद कोर्ट ने इनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.

ये भी पढे़ं- MP News: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को चूहों ने काटा, डीन ने बताया था मामूली, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

सोनम पर लगा है पति की हत्‍या का आरोप

राजा रघुवंशी की पत्न‍ि सोनम ने हनीमून के दौरान अपने प्रेमी राज कुशवाह और अन्‍य तीन लागों के साथ मिलकर राजा की हत्‍या की थी. पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी जिसके कुछ दिनों बाद दोनों हनीमून पर मेघालय के शिलांग गए थे. दोनों वहां से सोहरा के लिए रवाना हुए जिसके बाद 23 मई को सोनम और राज समेत अन्‍य लोगों ने राजा रघुवंशी की हत्‍या को अंजाम दिया. इस मामले में सोनम और राज पर आरोप है कि इस हत्‍या की योजना उन्‍होंने पहले ही बना ली थी.

2 जुन को पुलिस ने राजा का शव खाई से बरामद किया था. इस वारतात को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. सोनम से पुछताछ में सामने आया था कि हत्‍या के बाद राजा का शव खाई में फेंक दिया था.

ज़रूर पढ़ें