पन्ना में महिला मजदूर की चमकी किस्मत, एक हफ्ते में मिले 8 हीरे, जेम्स क्वालिटी के हैं 6 डायमंड

पन्ना जिले के बड़गड़ी गांव की रहने वाली रचना गोलदार को एक हफ्ते के अंदर 8 हीरे मिले हैं. इन 8 हीरों में से 6 नग जेम्स क्वालिटी के हैं.
Panna Diamond News

हीरा (फाइल फाेटो)

Panna Diamond News: हीरे के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में फिर एक बार एक मजदूर की किस्मत चमक गई है. यहां एक महिला मजदूर को एक सप्ताह के अंदर ही 8 हीरे मिले हैं. महिला ने इन हीरों को जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. इन हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा.

एक हफ्ते में मिले 8 हीरे

पन्ना जिले के बड़गड़ी गांव की रहने वाली रचना गोलदार को एक हफ्ते के अंदर 8 हीरे मिले हैं. इन 8 हीरों में से 6 नग जेम्स क्वालिटी के हैं. बता दें कि, महिला मजदूर ने जिला हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान क्षेत्र हजारा मुद्दा में खदान लगाई थी. खदान में हीरे की तलाश करते समय उसे एक कर एक हफ्ते के अंदर ही 8 हीरे मिल गए.

जेम्स क्वालिटी के हैं 6 हीरे

जिला हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि महिला को मिले इन 8 नग का कुल वजन 3 कैरेट 10 सेंट (3.10 कैरेट) है. 8 हीरो में से 6 नग हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं. जेम्‍स क्वालिटी के हीरो का कुल वजन 2.53 कैरेट है. इनमें सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट यानी 79 सेंट है. वहीं इन हीरो में से दाे हीरे ऑफ-कलर के हैं.

सभी 8 हीरों का वजन कुछ इस प्रकार है.
पहला हीरा-  0.58 कैरेट
दूसरा हीरा-   0.16 कैरेट
तीसरा हीरा-  0.40 कैरेट
चौथा हीरा-    0.14 कैरेट
पांचवा हीरा-  0.46 कैरेट
छठा हीरा-    0.23 कैरेट
सातवा हीरा- 0.79 कैरेट
आठवां हीरा- 0.34 कैरेट

हीरा कार्यालय में किए जमा

महिला ने सभी हीरो को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. वहीं इन हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा और नीलामी में आई राशि में से 12 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर बाकी राशि का वहन महिला को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Ujjain News: जिस सांप ने काटा, उसी को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, मचा हड़कंप

बता दें कि, सरकारी जमीन पर हीरे की खुदाई करने के लिए हीरा कार्यालय से पट्टा बनावा कर जमीन अलॉट करानी होती है. अलॉट की गई जमीन में हमें खुदाई कर हीरे की खोज करनी होती है और हीरा मिल जाने पर उसे हीरा कार्यालय में जमा करना होता है. जमा किए गए हीरो को नीलामी के लिए रखा जाता है और नीलामी में हीरों की कीमत लगाई जाती है. हीरों की लगाई गई कीमत में से 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी राशि हीरा मालिक को दे दी जाती है. 

ज़रूर पढ़ें