Bhopal to Raipur Flight: फ्लाइट यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब भोपाल से रायपुर की फ्लाइट रोज भरेगी उड़ान, एयरलाइन कंपनी ने जारी किया शेड्यूल

Bhopal se Raipur Flight: राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से रायपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस रोज फ्लाइट चलाएगी. इसके साथ ही 21 सितंबर से अहमदाबाद के लिए डेली मॉर्निंग फ्लाइट भी शुरू होगी.
Raipur Delhi Flight

इंडिगो फ्लाइट

Bhopal Raipur Air Travel: भोपाल से रायपुर हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भोपाल से रायपुर के लिए इंडिगो विमान की उड़ान आज से रोज होगी. यात्रियों की डिमांड को देखते हुए आज से यह सुविधा शुरू कर दी गई है. राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से रायपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस रोज फ्लाइट चलाएगी. इसके साथ ही 21 सितंबर से अहमदाबाद के लिए डेली मॉर्निंग फ्लाइट भी शुरू होगी.

पहले चलती थी सिर्फ तीन दिन

दरअसल, अब तक भोपाल से रायपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सुबह की फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन चलती थी. लेकिन अब यह सुविधा डेली बेसिस पर शुरू की जा रही है. इसके साथ ही 21 सितंबर से अहमदाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. फ्लाइट संख्या 6E 7302 भोपाल से सुबह 9:40 बजे उड़ान भरकर 11:10 बजे रायपुर पहुंचेगी, जबकि फ्लाइट संख्या 6E 7581 भोपाल से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरकर 10:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

ये भी पढे़ं- MP News: भोपाल में 90 डिग्री एंगल ब्रिज का मामला, HC ने सरकार से ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने वाला आदेश वापस लेने को कहा

किराए में होगी कमी

एविएशन विशेषज्ञों के अनुसार, जैसे-जैसे फ्लाइट्स की संख्या बढ़ती है, संबंधित स्थान के लिए किराए में कमी आने लगती है. भोपाल से रायपुर के लिए फ्रीक्वेंसी बढ़ने और भोपाल से अहमदाबाद के लिए अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होने से किराए में भी 20 फीसदी तक की कमी आने की उम्मीद है.

ज़रूर पढ़ें