VHP Protest News: एमपी में ड्रग जिहाद के बाद अब ‘लैंड जिहाद’, हथाईखेड़ा कब्रिस्तान को VHP ने बताया अवैध, SDM ने दोनों पक्षों को किया तलब

राजधानी भोपाल में हथाईखेड़ा कब्रिस्तान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं.
Vishwa Hindu Parishad Protest

विश्व हिंदू परिषद आंदोलन

MP News: मध्य प्रदेश में लव जिहाद और ड्रग जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद का मुद्दा गरमा गया है. भोपाल के हथाईखेड़ा डैम के पास लैंड जिहाद का मामला सामने आया है. हालांकि हथाईखेड़ा इसके पहले भी मछली गैंग के कारण सुर्खियों में बना हुआ था. वहीं अब लैंड जिहाद के मामले में हथाईखेड़ा फिर चर्चा में आ गया है. विश्व हिंदू परिषद ने खुली चेतावनी दी है कि यह लैंड जिहाद मध्य प्रदेश में नहीं चलेगा.

कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

राजधानी भोपाल में हथाईखेड़ा कब्रिस्तान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कब्रिस्तान को अवैध बताते हुए सड़क पर चक्काजाम कर कब्रिस्तान को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है. इसके बाद अब कब्रिस्तान का मामला गोविंदपुरा एसडीएम के पास पहुंच गया है. पूरे मामले में जांच शुरू हो गई है. इसके बाद अब कब्रिस्तान की जमीन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (VHP) का कहना है कि हथाईखेड़ा सिविल अस्पताल के पास लगी जमीन पर पिछले एक महीने के दौरान मुस्लिम समाज के तीन शव दफनाने के बाद यहां कब्रिस्तान का बोर्ड लगा दिया गया. जो पूरी तरीके से अवैध है. 18 सितंबर को जब इसकी भनक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कब्रिस्तान का बोर्ड उखाड़ दिया. मौके पर पहुंचे परिषद के 100 से अधिक कार्यकर्ता बोर्ड लेकर आनंद नगर चौकी के पास सड़क पर चक्का जाम कर कब्रिस्तान हटाने की मांग करने लगे.

दोनों पक्षों को पेश करने होंगे दस्‍तावेज

मौके पर पहुंची पिपलानी पुलिस ने समझाइश के बाद कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाया गया. मामले को तूल पकड़ता देख गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने नोटिस जारी कर दोनों पक्षों को तलब किया है. इसके आधार पर दोनों पक्षों को 23 सितंबर को पेश होकर दस्तावेज पेश करना होगा.

ये भी पढ़ें: VHP Protest News: तीन शव दफनाकर मुस्लिम समाज ने लगाया कब्रिस्तान का बोर्ड, VHP कार्यकर्ताओं ने बोर्ड उखाड़ा

क्या कहना है विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि खसरा नंबर-45 पर मुबारक मियां ने अवैध ढांचा बनाकर वक्फ बोर्ड अंकित कर कब्रिस्तान का बोर्ड लगा दिया था, जिसे संगठन के द्वारा हटाया गया. यहां पर मुस्लिम समाज के लोगों की डेड बॉडी को दफनाया जा रहा है, जबकि यह कब्रिस्तान हिंदू बच्चों के लिए है. उनका दावा है कि ये खसरा शासकीय और कब्रिस्तान की जमीन हिंदू बच्चों को दफनाने के लिए बनाया गया है. लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है.

ये भी पढ़ें: सत्ता और संगठन का गेट-टूगेदर! सीएम मोहन यादव समेत पार्टी के कई कद्दावर नेता हुए शामिल, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

कब्रिस्तान विवाद को समझने के लिए जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि जिस कब्र‍िसतान पर विवाद है, वो खाली जमीन है. यहां पहले से एक पुराना कब्रिस्तान है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग शव को दफनाते आते हैं. लेकिन विवादित जमीन पर पिछले महीने से ही शव को दफनाने की शुरुआत हुई है. विश्व हिंदू परिषद जिसका विरोध कर रहा है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि यह जमीन हिंदुओं के शमशान के लिए है जिसको अवैध कब्जा करके कब्रिस्तान बनाया गया है.

ज़रूर पढ़ें