MP Monsoon: एमपी में अगले तीन दिन हल्की बारिश का दौर, 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, जानिए आपके शहर के मौसम का हाल

MP Monsoon: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस महीने के आखिरी सप्ताह में तेज बारिश का सिस्टम एक्टिव होगा. 24 से 25 सितंबर को राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव हो रहा है, जिसका असर आगे आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा
chhattisgarh imd alert

बारिश (फाइल तस्वीर)

MP Monsoon: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर थम गया है, अब अगले तीन दिन हल्की बारिश होगी. राज्य में लौटते हुए मानसून से बारिश होगी. सितंबर महीने के आखिरी तक एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे तेज बारिश होगी. रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई. इसके अलावा 15 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश हुई.

इस महीने के अंतिम हफ्ते में तेज बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस महीने के आखिरी सप्ताह में तेज बारिश का सिस्टम एक्टिव होगा. 24 से 25 सितंबर को राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव हो रहा है, जिसका असर आगे आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कई जिलों से मानसून पीछे हट चुका है. इस असर मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा. राज्य में लौटते हुए मानसून से बारिश होगी.

7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और धार में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल, विदिशा, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मैहर, बालाघाट, इंदौर, रतलाम, रीवा समेत 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: MP News: पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर चोरी के मामले में खुलासा, 2 रिवॉल्वर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

औसत से 7.5 इंच ज्यादा बारिश हुई

प्रदेश में अब तक 43.8 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 7.5 इंच ज्यादा है. सीजन का कोटा पूरा हो चुका है. वर्तमान समय तक पूरे राज्य की बात करें तो 118 फीसदी बारिश हो चुकी है. प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश गुना में 65.39 इंच हुई है. वहीं सबसे कम बारिश खरगोन में 26.59 इंच हुई है. प्रदेश का सबसे अधिक तापमान ग्वालियर में 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें