नई GST दरों के बाद आज से इतनी सस्ती मिलेगी Hyundai Creta, जानिए नई कीमत
नए GST लागू होने के बाद हुंडई क्रेटा कर हुई सस्ती
Hyundai Car price cuts: आज से यानी 22 सितंबर 2025 से पूरे देश भर में नया जीएसटी स्ट्रक्चर लागू हो गया है. अब देश में सिर्फ 5 % और 18% वाला जीएसटी स्लैब लागू होगा. नए जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के बाद कई चीजें सस्ती हो गई हैं. नए जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के बाद अब इसका असर ऑटो इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है. कार बनाने वाली कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया है. वहीं हुंडई कंपनी भी अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती की है.
लग्जरी कारों पर 40 फीसदी जीएसटी
नए जीएसटी स्लैब लागू होने के बाद अब 4 मीटर से कम लंबाई वाली 1200 सीसी से कम पेट्रोल वाली कारें और 1500 सीसी से कम डीजल वाली कारों पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगेगी. पहले इन कारों में 28 फीसदी जीएसटी लगता था. वहीं अब लग्जरी कारों पर 40 फीसदी जीएसटी लागू होगी और इन पर कोई सेस नहीं लगेगा. पहले लग्जरी कारों पर 28 फीसदी जीएसटी और 22 परसेंट सेस लगता था.
हुंडई टक्सन 2.40 लाख हुई सस्ती
नए जीएसटी लागू होने के बाद Hyundai Creta ने अपनी कारों की कीमत में 2.4 लाख रुपये तक कमी की है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम एसयूवी टक्सन पर सबसे ज्यादा 2.40 लाख रुपये की छूट दी है. इसके अलावा कंपनी ने हुंडई की सबसे पॉपुलर कार क्रेटा की कीमत में 38 हजार 311 रुपये की छूट देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें-GST दरों में कटौती के बाद सेकंड हैंड कारें हुईं सस्ती, 2 लाख तक मिलेगी छूट
हुंडई क्रेटा हुई सस्ती
वहीं अब क्रेटा शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये से मिलना शुरू हो गई है. यह पहले 11.11 लाख रुपये में मिला करती थी. इसके अलावा Hyundai Grand i10 में 51 हजार की कमी देखने को मिल रही है. अब Hyundai Creta की बात करें तो इसका शुरुआती कीमत 5.47 लाख रुपये हो गई है. यह कार नए जीएसटी लागू होने से पहले 5.99 लाख रुपये में मिलती थी.