MP News: चोर समझकर लोगों ने पकड़ा, बोला – मैं जेल से भागा हूं, धोखे से हो गया था मर्डर

MP News: जेल की पुरानी दीवार फांद दी, लेकिन बाहर दूसरी बाउंड्री वॉल में फंस गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर दबोच लिया.
prisoner who escaped from jail

जेल से भागा हुआ कैदी

इनपुट- मुकेश तिवारी

MP News: छिंदवाड़ा जिला जेल में हत्या के आरोप में बंद एक विचाराधीन कैदी दीवार फांदकर भागने का प्रयास कर रहा था. कैदी की ऊंचाई दीवार से ज्यादा होने के कारण वह आसानी से उस पर चढ़ गया, लेकिन बाहर मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है.

चोर समझा निकला हत्या का आरोपी

जानकारी के अनुसार, बरेली निवासी कैदी आसिफ हत्या के मामले में छिंदवाड़ा जेल में बंद था. मौका मिलते ही उसने जेल की पुरानी दीवार फांद दी, लेकिन बाहर दूसरी बाउंड्री वॉल में फंस गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे चोर समझकर दबोच लिया. जब पूछताछ हुई, तो आसिफ ने खुद ही कबूल किया कि वह हत्या के आरोप में जेल में बंद है और वहां से भागने की कोशिश कर रहा था.

जेल की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

जेल अधीक्षक प्रतीक जैन ने बताया कि छिंदवाड़ा की जिला जेल काफी पुरानी है और उसकी दीवारें अपेक्षाकृत छोटी हैं. आसिफ की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह आसानी से दीवार पर चढ़ गया. अधीक्षक ने कहा कि इस घटना के बाद संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा और दीवार को ऊंचा करने सहित सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- MP: नाम बदलकर कैफे में नौकरी की, मालिक की छोटी बेटी को भगाने से पहले पकड़ा गया, बड़ी बेटी से 2 लाख भी ठगे

दिनदहाड़े कैदी का इस तरह दीवार फांदना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. अगर बाहर मौजूद लोगों ने उसे न पकड़ा होता तो वह फरार होने में सफल हो सकता था. हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी को समय रहते सीसीटीवी कैमरों और कर्मचारियों की सतर्कता से पकड़ लिया गया.

ज़रूर पढ़ें