MP News: एमपी में गोमांस पर GST जीरो, जीतू पटवारी ने उठाए सवाल, रामेश्वर शर्मा बोले- गौ माता की हत्यारी है कांग्रेस

MP News: रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ही गौ माता की हत्या करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गौ हत्या करने वालों को संरक्षण दिया और उन्हें बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भी 20 से ज्यादा लोग गोकशी और गौ तस्करी के अपराध में जेल में सजा काट रहे हैं.
Jitu Patwari and Rameshwar Sharma

जीतू पटवारी और रामेश्वर शर्मा

MP News: भारत में कल से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें गोमांस पर जीरो प्रतिशत जीएसटी लागू करते हुए उसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. विभाग के इस नोटिफिकेशन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. पटवारी के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है.

कांग्रेस नेता के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पटवारी राज्य के कानून से अनजान हैं. विधायक ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2004 में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने गोकशी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. कानून के मुताबिक गाय को काटना, बेचने की नीयत से रखना या राज्य से बाहर ले जाना अपराध है. इसमें दोषियों के लिए 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है.

रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर बोला हमला

विधायक ने दावा किया कि इस कानून की वजह से आज मध्य प्रदेश की धरती पर गोकशी पूरी तरह बंद है. कांग्रेस के शासनकाल में ही गौ माता की हत्या हुई और हत्यारों को संरक्षण मिला था. यहां तक कि केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गौ माता की हत्या के फोटो और वीडियो भी सामने आए थे.

रामेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ही गौ माता की हत्या करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गौ हत्या करने वालों को संरक्षण दिया और उन्हें बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भी 20 से ज्यादा लोग गोकशी और गौ तस्करी के अपराध में जेल में सजा काट रहे हैं. विधायक ने आगे कहा कि आज मध्य प्रदेश में गौ माता की सुरक्षा की पूरी गारंटी है. अगर जीतू पटवारी यह कहते हैं कि प्रदेश में गोकशी हो रही है, तो वे स्थान बताएं, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें – MP News: हत्या मामले में घिरे भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया, सुप्रीम कोर्ट ने एसपी से पूछा- अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी

गोमांस पर जीरो जीएसटी को लेकर कांग्रेस का विरोध

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा गोमांस पर 0% जीएसटी तय किए जाने के फैसले को लेकर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने मंगलवार को भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह कदम गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. पटवारी ने कहा कि जब प्रदेश सरकार खुद गोवंशीय मांस पर जीएसटी शून्य कर देती है तो इसका क्या संदेश जाता है.

उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री, जो खुद को गौभक्त बताते हैं, इस मामले पर चुप क्यों हैं? पटवारी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर गाय की हत्या और गोमांस का निर्यात नहीं होने देगी. उन्‍होंने कहा कि इसके विरोध में कांग्रेस 26 और 27 सितंबर को पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी.

पटवारी ने सरकार पर लगाए आरोप

पटवारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा केवल वोट हासिल करने के लिए गाय की आड़ में राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम बाहर से गौभक्‍त होने का और उसकी पूजा करने की बात करते हैं, वहीं कांग्रेस को दूसरे जानवर पालने वाली पार्टी बताती हैं. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का विचार हमेशा से “जियो और जीने दो” तथा प्राणियों के कल्याण की भावना से जुड़ा रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी एक व्यापक आंदोलन शुरू करेगी, जिसके तहत नेता प्रदेश की गौशालाओं का दौरा करेंगे और सड़कों पर भटक रही गायों को इकट्ठा कर कलेक्टर कार्यालय तक ले जाया जाएगा. पटवारी ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी कि यदि जीएसटी से जुड़े इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस बड़े स्तर पर विरोध करेगी. साथ ही उन्होंने मांग की कि पिछले आठ वर्षों में वसूली गई जीएसटी की रकम भी लौटाई जाए.

ज़रूर पढ़ें