MP News: ‘लव जिहाद’ की कहानी बयां करता इंदौर का अनोखा पंडाल, सूटकेट से लेकर फ्रिज तक की दर्दनाक ‘पोस्टर कथा’!

MP News: इंदौर के द्वारकापुरी रोड पर 'लाडो गरबा महोत्सव' द्वारा लव जिहाद को लेकर जागरूक करने के लिए एक पंडाल लगाया गया है. इसे लव जिहाद की थीम पर बनाया गया है, इसका उद्देश्य हिंदू बेटी बचाओ जागरूकता अभियान रखा गया है
A unique pandal in Indore showcases harrowing stories of love jihad

इंदौर: लव जिहाद पर आधारित पंडाल

MP News: इंदौर का एक पंडाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. लव जिहाद की दर्दनाक कहानियों को समेटे इस पंडाल का नाम ही ‘लव जिहाद का कातिल आशियाना’ रखा गया है. इसमें देश भर की लव जिहाद से जुड़ी कहानियों को पोस्टर, फोटो और सामानों के जरिए दिखाया गया है. इस पंडाल का उद्देश्य लव जिहाद के बारे में लोगों को जागरूक करना है.

लव जिहाद की दर्दनाक कहानियां

इंदौर के द्वारकापुरी रोड पर ‘लाडो गरबा महोत्सव’ द्वारा लव जिहाद को लेकर जागरूक करने के लिए एक पंडाल लगाया गया है. इसे लव जिहाद की थीम पर बनाया गया है, इसका उद्देश्य हिंदू बेटी बचाओ जागरूकता अभियान रखा गया है. इसमें पोस्टर के माध्यम से सत्य घटना पर आधारित कहानियों को दिखाया गया, जिसमें हिंदू लड़कियों को धोखे से फंसाने और उनके जीवन को खतरे में डालने वाली कहानियां है.

‘छांगुर बाबा’ से लेकर ‘मोहसिन खान’ की स्टोरी

लव जिहाद के मामले केवल एमपी के ही नहीं पूरे देश के दिखाए गए हैं. यूपी के ‘छांगुर बाबा’ ने कैसे लव जिहाद किया. इंदौर के मोहसिन खान शूटिंग एकेडमी के बहाने कैसे लड़कियों को फंसाया. लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का जिक्र भी किया गया है. इसके साथ ही सूटकेस, फ्रिज और ट्रॉली बैग में लाश के मिलने का जिक्र भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: गौमांस पर जीरो जीएसटी के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, जिले और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाएगी

इस पंडाल के जरिए ये भी बताने की कोशिश की गई है कि कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम समेत दूसरी साइट्स पर कैसे नकली नाम रखकर फंसाया जाता है. लव जिहाद करने के लिए फंडिंग का इस्तेमाल कैसे होता है, इसका भी जिक्र किया गया है.

ज़रूर पढ़ें